VIDEO: रोहित ने की मस्ती, तो कैमरून ग्रीन की हुई जमकर तारीफ, ड्रेसिंग रूम में ऐसे मनाया MI खिलाड़ियों ने जीत का जश्न

author-image
Alsaba Zaya
New Update
कैमरून ग्रीन की शतकीय पारी के बाद फैन हुई नीता अंबानी

रविवार की शाम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से अपने नाम किया और साथ ही प्लेऑफ में अपनी जगह को सुनिश्चित भी कर लिया गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस अब प्लेऑफ की टॉप 4 टीम में अपनी जगह बना चुकी है ऐसे में उसका आगामी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला है. मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो को साझा किया है जो इस समय इंटरनेट की दुनिया में बवाल काट रही है.

वायरल हो रही है वीडियो

publive-imageदरअसल इस मैच में कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने शतकीय पारी खेली थी. जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. वहीं अब मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम की मालकिन नीता अंबानी खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए नज़र आ रही है इस दौरान उन्होंने कैमरून ग्रीन की भी तारीफ की. वीडियो में रोहित शर्मा कैमरून ग्रीन के अलावा टीम के कई स्टार खिलाड़ी अपनी खुशी जाहिर करते हुए नज़र आ रहे हैं.

ग्रीन की आंधी में उड़ गई हैदराबाद

publive-imageदरअसल इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 200 रनों का स्कोर खड़ा किया था. हालांकि मुंबई के बल्लेबाजों के आगे हैदराबाद के गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए. सलामी बल्लेबाज इशान किशन 12 गेंद में 14 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 56 रन की पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ग्रीन ने 39 गेंद में 100 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 8 चौकों को नाम किया. उन्होंने 212.77 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.

क्या मुंबई जीत पाएगी 6वां खिताब

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास के सबसे सफल टीमों में एक है. मुंबई इंडिया ने सबसे ज्यादा पांच बार खिताबी चैंपियनशिप को अपने नाम किया है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या मुंबई इंडियंस छठी बार खिताब को अपने नाम कर सकती है या नहीं. बता दें कि मुंबई को छठी बार चैंपियन बनने के लिए उसे दमदार प्रदर्शन करना होगा मुंबई इंडियंस को फाइनल तक पहुंचने के लिए लगातार दो मैच जीतने होंगे. मुंबई इंडियंस के इतिहास पर नजर डालें तो मुंबई फाइनल में पहुंचने के बाद ट्रॉफी अपने नाम करने में माहिर है.

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम

Cameron Green IPL 2023 MI vs SRH