VIDEO: रोहित ने की मस्ती, तो कैमरून ग्रीन की हुई जमकर तारीफ, ड्रेसिंग रूम में ऐसे मनाया MI खिलाड़ियों ने जीत का जश्न
Published - 22 May 2023, 09:54 AM

रविवार की शाम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से अपने नाम किया और साथ ही प्लेऑफ में अपनी जगह को सुनिश्चित भी कर लिया गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस अब प्लेऑफ की टॉप 4 टीम में अपनी जगह बना चुकी है ऐसे में उसका आगामी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला है. मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो को साझा किया है जो इस समय इंटरनेट की दुनिया में बवाल काट रही है.
वायरल हो रही है वीडियो
All from our 𝓼𝓹𝓮𝓬𝓲𝓪𝓵 𝐖 in our last home game 👉 https://t.co/4yVqchUAfT
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 22, 2023
Download the MI app and continue watching the full #MIDaily video 📲#OneFamily #MIvSRH #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 MI TV pic.twitter.com/ySdW2MrJGX
ग्रीन की आंधी में उड़ गई हैदराबाद
क्या मुंबई जीत पाएगी 6वां खिताब
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास के सबसे सफल टीमों में एक है. मुंबई इंडिया ने सबसे ज्यादा पांच बार खिताबी चैंपियनशिप को अपने नाम किया है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या मुंबई इंडियंस छठी बार खिताब को अपने नाम कर सकती है या नहीं. बता दें कि मुंबई को छठी बार चैंपियन बनने के लिए उसे दमदार प्रदर्शन करना होगा मुंबई इंडियंस को फाइनल तक पहुंचने के लिए लगातार दो मैच जीतने होंगे. मुंबई इंडियंस के इतिहास पर नजर डालें तो मुंबई फाइनल में पहुंचने के बाद ट्रॉफी अपने नाम करने में माहिर है.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम
Tagged:
IPL 2023 MI vs SRH Cameron Green