टीम इंडिया के क्रिकेटर के साथ लिये सात फेरे, लेकिन जिगरी यार से लड़ाया इश्क, फिर दोस्ती में पड़ी ऐसी फूट, कभी नहीं हुए एक

Published - 19 Mar 2025, 12:08 PM

team india player second wedding

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) से इन दिनों तलाक के कई मामले सामने आ रहे हैं। क्रिकेटर्स का तलाक, दूसरी शादी और अफेयर...टीम इंडिया का इससे नाता नया नहीं है। भारतीय टीम के एक खिलाड़ी की कहानी ऐसी रही है, जिसे सुनकर फैंस हैरान रह गए। अपनी बचपन की दोस्त से खिलाड़ी ने शादी की। लेकिन टीम में उनका जिगरी यार ही उनकी पत्नी से इश्क लड़ाने लगा। जिसके बाद न सिर्फ खिलाड़ी की शादी टूटी, दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती में भी दरार आ गई। दोनों खिलाड़ी के आज की तारीख में भी साथ नहीं है। कौन हैं टीम इंडिया के वो खिलाड़ी? किसने किसको धोखा दिया? जानिए...

बचपन की दोस्त से की शादी, मिला धोखा

team india player second wedding (1)

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर खिलाड़ी रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने निजी जिंदगी में काफी तकलीफों का सामना किया है। उनकी पहली पत्नी निकिता उनकी बचपन की दोस्त थी। दोनों बचपन के दोस्त थे और एक-दूसरे को जानते थे। जिसके बाद दिनेश कार्तिक और निकिता ने शादी का फैसला किया। साल 2007 में दोनों ने शादी कर ली। निजी जीवन में दिनेश कार्तिक काफी खुश थे। लेकिन फिर साल 2012 में उन्हें एक घरेलू मैच के दौरान अपनी एक्स वाइफ के धोखे के बारे में पता चला। खिलाड़ी को बीवी के अफेयर की जानकारी हुई।

करीबी दोस्त ने दिया धोखा

दिनेश कार्तिक को बीवी के अफेयर के बारें पता चला। लेकिन उससे से ज्यादा खिलाड़ी को इस बात ने परेशान किया कि उनकी वाइफ का अफेयर किसी और से नहीं बल्कि उनके भारतीय टीम (Team India) के करीबी दोस्त मुरली विजय (Murali Vijay) से ही चल रहा है। बताया जाता है कि इस आघात के बाद दिनेश कार्तिक पूरी तरह से टूट गए थे। उन्होंने निकिता और मुरली विजय दोनों से बात करना बंद कर दिया था। लेकिन इसी साल विकेटकीपर ने निकिता को तलाक दे दिया। इसके बाद निकिता ने मुरली विजय से शादी करने में देर नहीं की।

दिनेश ने की दूसरी शादी

team india player second wedding (2)

दिनेश कार्तिक ने साल 2015 में स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली। लेकिन क्रिकेट जगत (Team India) में दिनेश कार्तिक और मुरली विजय का ये किस्सा अक्सर विवाद के चलते सुर्खियों में रहता है। इस निजी अनबन के बाद दोनों खिलाड़ी कभी भी एक साथ नहीं खेले। दिनेश कार्तिक अब अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल से कोर्ट ने दिलवाई धनश्री वर्मा को इतने करोड़ की एलिमनी, सुनवाई के बाद किया बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने, सिर्फ ये 2 खिलाड़ी चलाएंगे टीम पर अपना हुक्म

Tagged:

team india murali vijay dinesh kartik
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.