एशिया कप 2025 के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने, सिर्फ ये 2 खिलाड़ी चलाएंगे टीम पर अपना हुक्म

Published - 19 Mar 2025, 11:01 AM

एशिया कप 2025 कप्तान -उपकप्तान

इस साल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन बीसीसीआई की मेजबानी में होना है, जोकि टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। अंदाजा लगाया गया है कि इस बार ये टूर्नामेंट सितंबर के मध्य तक शुरू हो जाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई ने युवा बिग्रेड और कप्तान-उपकप्तान को लेकर फैसला कर लिया है। युवा खिलाड़ियों के कंधे पर खिताब जीतने की जिम्मेदारी दी जाने की तैयारी है। भारतीय टी-20 टीम में तमाम युवा खिलाड़ी हैं। तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको कप्तान और उप-कप्तान से लेकर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम के बारे में बताते हैं। टीम के उप-कप्तान पद की जिम्मेदारी सीनियर खिलाड़ी को सौंपने की तैयारी की जा रही है।

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी?

एशिया कप 2025 कप्तान -उपकप्ता

जैसा कि हम जानते हैं कि इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाना है। रोहित शर्मा के टी-20 से रिटायर होने के बाद से सूर्यकुमार यादव ही नियमित टी-20 कप्तान के तौर पर दिखाई दिए हैं। इसलिए ये कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव है। वो ही एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को लीड करते दिखाई देंगे। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार जीत भी हासिल की है।

सीनियर खिलाड़ी बनेगा उप-कप्तान!

एशिया कप 2025 कप्तान

भारतीय टीम के सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाकर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हार्दिक पांड्या वनडे फॉर्मेट में कप्तान रोहित के बाद कप्तानी के विकल्प भी हैं। साथ ही आईपीएल में कप्तानी भी करते हैं। एशिया कप 2025 जैसे महत्वपूर्ण इवेंट में हार्दिक को अनुभव के आधार पर उप-कप्तान बनाकर जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

विकेटकीपर का चुनाव होगा मुश्किल!

मौजूदा समय में टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर मौका दिया जा रहा है। इस टूर्नामेंट से ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है। मुमकिन है कि संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर जगह मिले। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी हेड कोच गौतम गंभीर ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के नाम पर जोर दिया था। हालांकि, तब वो इंजरी से जूझ रहे थे, इसलिए उनके नाम पर सहमति नहीं बन सकी और रिपोर्ट्स की माने तो कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगकर ऋषभ पंत के पक्ष में थे। लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उनके नाम विचार बन सकता है।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय दल :

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, संजू सैमसन, ईशान किशन, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिहं, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती।

डिस्क्लेमर: एशिया कप 2025 के लिए ये 15 सदस्यीय स्क्वाड खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए लेखक ने तैयार किया है। अभी तक इस टूर्नामेंट के टीम इंडिया के ऑफिशियल दल का ऐलान नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले एमएस धोनी ने दिखाया 'एनिमल' लुक, बोले- 'बहरा नहीं सब सुनाई देता है मुझे...'

Tagged:

surya kumar yadav Asia Cup 2025 hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.