बुरी खबर : रद्द हो सकता है निदहास ट्राफी, बिना एक मैच खेले भारतीय टीम को लौटना पड़ेगा स्वदेश
Published - 06 Mar 2018, 09:26 AM

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम के बीच आज मंगलवार 6 मार्च से निदाहास ट्राई सीरीज का आयोजन होना है. यह ट्राई सीरीज श्रीलंका की आजादी के 70वी वर्षगांठ की अवसर पर खेली जानी है.
इस निदाहास ट्राई सीरीज ट्रॉफी का कल सोमवार को अनवारण भी हो चुका है. इस ट्राई सीरीज की ट्रॉफी का अनवारण खुद तीनों देशों के कप्तानों ने मिलकर किया था और ट्रॉफी के अनवारण के मौके पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के भी शीर्ष अधिकारी मौजूद थे.
आज खेला जाना है भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मैच
आपकों बता दे, कि इस निदाहास ट्राई सीरीज का आज मंगलवार को पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा.
इस ट्राई सीरीज के सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदाशा स्टेडियम में खेले जाने है. यह ट्राई सीरीज टी-20 फॉर्मेट में खेली जानी है.
लेकिन श्रीलंका में इमरजेंसी के चलते अब रद्द हो सकती है सीरीज
इसी बीच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बहुत बुरी खबर आ रही है, क्योंकि यह ट्राई सीरीज अब रद्द हो सकती है. आपकों बता दे, कि श्रीलंका में इमरजेंसी लग गई है जिसके चलते यह सीरीज रद्द हो सकती है.
दरअसल, श्रीलंका में सिहंली और तमिलियन समुदाय के के बीच दंगे भड़क चुके है और जमकर हिंसा हो रही है इसी के चलते वहां इमरजेंसी लग गई है और अब यह ट्राई सीरीज भी खटाई पर पढ़ गई है.
राष्ट्रपति ने 10 दिनों तक के लिए लगाई इमरजेंसी
राष्ट्रपति मैथ्रिपाल सिरीसेना और उनके मंत्रिमंडल ने देश के कुछ हिस्सों में हिंसा के चलते 10 दिनों के लिए इमरजेंसी लगा दी है.
राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर मंत्री एसबी डिसानायके ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,
"मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी, यह एक गंभीर मुद्दा है और इसलिए इस संबंध में हमारे मंत्रीमंडल ने 10 दिन का आपतकाल लगा दिया है.
तनावपूर्ण परिस्थितियों के प्रभाव को कम करने के लिए हमने यह इमरजेंसी लगाई है. हमने अपने, पुलिस और सेना कर्मियों को सुरक्षा देने के लिए तनावपूर्ण क्षेत्रोँ में तैनात कर दिया है यह इमरजेंसी 10 दिन तक के लिए लागु रहेगी."
सीरीज के रद्द होने के बन रहे है पुरे-पुरे चांस
अगर श्रीलंका में हालत सामान्य नहीं होते है तो इस सीरीज के रद्द होने के पुरे-पुरे चांस बन रहे है अब देखना दिलचस्प हो गया है, कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड इस पर कब फैसला लेता है.