2026 सीजन से पहले निकोलस पूरन का बड़ा ऐलान, करेंगे मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व

Published - 24 Jul 2025, 04:43 PM | Updated - 25 Jul 2025, 02:24 AM

Nicholas Pooran

Nicholas Pooran: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बल्ले से काफी धमाकेदार पारियां खेली थीं। नंबर तीन पर बैटिंग करने वाले पूरन ने 14 पारियों में 524 रन बनाए थे, जिसमें पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं।

हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी, लेकिन अब पूरन ने आईपीएल 2026 के सीजन से पहले एक बड़ा ऐलान कर दिया है। अब निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) एलएसजी फ्रेंचाइजी नहीं बल्कि, मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, जबकि टूर्नामेंट में वह पहली बार एमआई के लिए खेलने मैदान पर उतरेंगे।

मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे पूरन

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) अब मुंबई इंडियंस की टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।

हालांकि, ये बड़ा उलटफेर आईपीएल में नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका टी20 लीग में हुआ है। दरअसल, आईपीएल में एलएसजी के लिए बल्ले से धमाकेदार पारियां खेलने वाले निकोलस पूरन एसए20 लीग में एमआई केप टाउन के नजर आएंगे।

उम्मीद होगी कि इस लीग में वह अपने बल्ले से लंबी-लंबी और विस्फोटक पारियां खेलें और खिताब की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

साल 2025 में जीता था खिताब

बता दें कि, एमआई केप टाउन ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पहली बार खिताब जीता था। उस समय टीम की कमान युवा लेग स्पिनर राशिद खान संभाल रहे थे जो इस साल भी टीम की कप्तानी संभालते नजर आ सकते हैं।

जबकि साल 2026 के संस्करण से पहले मजबूत और संतुलित टीम की रचना करने के लिए टीम प्रबंधन ने किया खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें रयान रिकेल्टन और जॉर्ज लिंडे जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं तो कागिसो रबाडा की टीम में एंट्री हुई है। वहीं, ट्रेंट बोल्ट भी टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।

वहीं, इस साल एमआई केपटाउन ने वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को भी टीम में जोड़ा है और अनुबंध भी हो चुका है। यानी वह इस साल एमआई के लिए डेब्यू मैच खेलते दिखाई देंगे।

शानदार रहा है Nicholas Pooran का टी20 करियर

वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सिर्फ 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर कभी को चौंका दिया था। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वह विश्वभर में खेली जाने वाली टी20 लीगों में हिस्सा लेते नजर आएंगे।

बता दें कि, पूरन ने अभी तक कुल 411 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.67 की औसत और 149.87 के खतरनाक स्ट्राइक रेट के साथ 9526 रन बनाए हैं। जबकि, इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 58 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। बता दें कि, पूरन (Nicholas Pooran) एमआई की फ्रेंचाइजी एमआई न्यूयॉर्क के लिए भी खेलते हैं और टीम की अगुवाई भी करते नजर आते हैं।

निकोलस पूरन के धमाकेदार आंकड़े।

प्रारूपमैचपारियांनाबादरनउच्चतम स्कोरऔसतगेंदें खेलींस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकेछक्के
वनडे61588198311839.66200099.1531115780
टी20 अंतरराष्ट्रीय106971022759826.141668136.39013152149
प्रथम श्रेणी51003196931.947367.44023910
लिस्ट ए989117304811841.18--417--
टी20411385649526108*29.676356149.87458645656

मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने बदला अपना हेड कोच, महेला जयवर्धने की छुट्टी कर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी कमान

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर