Nicholas Pooran: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 ऑक्शन (IPL 2022 मेगा ऑक्शन) में विकेटकीपर बल्लेबाजों का दबदबा रहा। एक तरफ मुंबई इंडियंस ने युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को 15.25 करोड़ रूपये में खरीदा। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को खरीदने के लिए 10.75 करोड़ रूपये खर्च कर दिए थे।
क्रिकेट एक्सपर्ट हैरानी जता रहे थे कि पिछले सीजन में पूरन पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। और हाल ही में हुई भारतीय टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार 3 अर्धशतक जड़ कर उन्होंने यह जता दिया की फ्रेंचाइजी ने उन्हे खरीदकर कोई गलती नहीं की है। वहीं, अब सनराइजर्स हैदराबाद के कोच मुथैया मुरलीधरन ने बड़ा बयान दिया है।
इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहती थी सनराइजर्स हैदराबाद
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा,
"हम शुरूआत में इशान किशन को खरीदना चाहते थे। हालांकि जब वो हमारे बजट से बाहर चले गए तो हमने दूसरे विकल्पों की तरफ देखना शुरू कर दिया। जॉनी बेयरेस्टो भी एक ऑप्शन थे लेकिन उनके बारे में ये पता नहीं था कि वो पूरे सीजन उपलब्ध रहेंगे या नहीं। हमें एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत थी जो पूरे सीजन उपलब्ध रहे। इसलिए हमने सोचा कि इशान किशन के जाने के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) सही विकल्प होंगे।"
Nicholas Pooran के खराब फॉर्म को लेकर यह कहा
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरन का प्रदर्शन इस साल बहुत खराब था। पंजाब के कई मैचों का हारने का कारण उनके मिडिल ऑर्डर में फ्लॉप रहना रहा था। इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने पूरन पर लगभग 11 करोड़ रूपये लगा दिए। जब निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के खराब फॉर्म को लेकर मुथैया मुरलीधरन से सवाल किया तो उन्होंने ने कहा,
"मेरा ये मानना है कि वो हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उनके लिए ऑक्शन में काफी महंगी बोली लगी और इससे ये पता चलता है कि कई टीमें उन्हें लेना चाहती थीं।"
वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) आईपीएल में अबतक 33 मैच खेल चुके है। पूरन ने इन मुकाबलों में 22.44 के औसत से 606 रन ही बनाए हैं। पिछले सीजन में निकोलस पूरन ने 12 मुकाबलों में महज 7.72 की औसत से 85 रन ही बना सके थे। पूरन ने पूरे सीजन में मात्र 5 छक्के और 3 चौके ही मार पाए थे। निकोलस की नीलामी में बड़ी बोली को लेकर आश्वस्त नहीं हुए।