13 चौके- 10 छक्के.., निकोलस पूरन में आई सूर्या की आत्मा, फाइनल मैच में 249 के तूफानी स्ट्राइक रेट से ठोका डाले 137 रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Nicholas Pooran Hits 137 Run In 55 balls in major league cricket final 2023

Nicholas Pooran: आईपीएल की तर्ज पर अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का पहला सीजन खेला गया। 13 जुलाई से शुरू हुए इस t20 लीग में आईपीएल की कई फ्रेंचाइएस टीमो ने हिस्सा लिया है । इस कड़ी में मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अंबानी के स्वामित्व वाली एमआई न्यूयॉर्क टीम ने मेजर लीग क्रिकेट फाइनल के उद्घाटन संस्करण की चैंपियन बनकर उभरी है, जिसने सिएटल ऑर्कास को 7 विकेट से हराया है। एमाई की जीत के सूत्रधार रहे कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) रहे। उन्होंने इस मैच तूफानी बलेबाजी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

Nicholas Pooran ने तूफानी शतक जड़ा

 Nicholas Pooran , major league cricket final , MI New York

दरसअल इस खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिएटल ऑर्कस ने ओपनर क्विंटन डी कॉक के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी एमआई की टीम की शुरुआत काफी खराब रही।

शुरूआती में ही एमआई की सालमी बल्लेबाज पवेलियन लोट गए। इसके बाद संकट के समय में कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) बल्लेबाजी करने उतरे। यहां से उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर उठाई और तूफानी शतक जड़ा।

पूरन ने 137 रन की नाबाद पारी खेली

 Nicholas Pooran , major league cricket final , MI New York

एमआई के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने तीसरे नंबर बल्लेबाजी करते हुए 137 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रमक शॉट्स लागय। अपनी इस विध्वंशक पारी में पूरन ने सिर्फ 55 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बाले से 10 चौकों और 13 छक्कों निकले। यानि 118 रन उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में बाउंड्री के जरिये बना डाले।

अगर इस दौरान उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो वह 249 का रहा। इस पारी के बदौलत एमआई की टीम ये मैच जीत गई। हैरानी की बात तो यह है कि चौके-छक्को की ही मदद से उन्होंने महज 19 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था।

Nicholas Pooran की बदौलत एमआई 24 गेंद शेष रहते हासिल किया लक्ष्य

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की पारी मदद से एमआई न्यूयॉर्क की टीम 24 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर जीत की कगार पर पहुंच गई। आपको बता दें कि पूरन ने ये कारनामा पहली बार नहीं किया है। ये कारनामा वह आईपीएल में भी कई बार कर चुके है। आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से कई शानदार तूफानी पारी देखने मिली।

इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो निकोलस पूरन के अलावा एमआई गेंदबाजों ने अभी अपनी चमक बिखेरी। इस दौरान ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान ने काफी शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने इस मुकाबले 3-3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4… देवधर ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल के बल्ले ने उगली आग, गेंदबाजों की कुटाई कर जड़े 278 रन

Nicholas Pooran MI New York