Virat Kohli के बाद ये रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा अगला टेस्ट कप्तान, Sunil Gavaskar ने सुझाया नाम

author-image
Mohit Kumar
New Update
इस महान क्रिकेटर ने ठोका दावा, रोहित की कप्तानी में 'इंडिया' के लिए रन बनाएंगे विराट

शनिवार की शाम को भारतीय क्रिकेट के सूपस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस फैसले से भारतीय क्रिकेट के समर्थक, Virat Kohli के फैंस और क्रिकेट जगत से जुड़े तमाम लोग हैरान है। उनके अचानक कप्तानी छोड़ने से सवाल खड़ा हुआ है कि अब भारतीय टेस्ट टीम का कमान किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसको लेकर भविष्यवाणी की है।

Rishab Pant बन सकते हैं टेस्ट कप्तान

Rishabh Pant

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट (Virat Kohli) के बाद जिस खिलाड़ी का नाम सुझाया है, उसमें रोहित शर्मा और के. एल राहुल शामिल नहीं है। इसकी जगह गावस्कर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना है। सुनील गावस्कर ने कि वह 24 साल के पंत के खेल से बहुत ही प्रभावित हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा

"कि मंसूर अली खान को भी कम उम्र में ही कप्तान बनाया गया था तो पंत को भी कैप्टन बनाया जा सकता है. पंत (Rishab Pant) को कप्तानी मिलते ही उसके अंदर जिम्मेदारी का भाव आ जाएगा. उसकी बल्लेबाजी में निखार आ सकता है. रिकी पोंटिंग के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को आईपीएल में कप्तान बनाया गया था. उसके बाद उनकी बल्लेबाजी में धमाकेदार बदलाव आया था।"

पंत के कप्तानी में रिकॉर्ड शानदार

Rishabh pant-Ipl

ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं। साल 2021 के सीजन में पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम प्लेऑफ़ तक पहुंची थी। लिहाजा पंत के अंदर एक अच्छा कप्तान बनने के गुण साफ दिखते हैं। इसीलिए आईपीएल 2022 में भी दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को रिटेन किया है और कप्तान भी बनाया है। पंत मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम की महत्वपूर्व खिलाड़ी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पंत ने शानदार शतक लगाकर जिम्मेदार खिलाड़ी के तौर पर पेश किया है।

Virat Kohli के कप्तानी से इस्तीफे के बाद गहरा रहा है संकट

Virat Kohli

बीते 5 महीनों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है, टी-20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी छोड़ दी, वनडे में विवादास्पद तरीके से उन्हें कप्तानी से हटाया गया और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली 3 टेस्ट मैच की सीरीज के बाद विराट ने टेस्ट टीम को कप्तानी भी छोड़ दी है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट एक संकट की ओर जाती दिख रही है।

इसका कारण ये है कि, लिमिटेड ओवर में भारत के पास कप्तान के विकल्प के रूप में रोहित शर्मा मौजूद है। लेकिन रोहित की फिटनेस को देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम का भी कप्तान नियुक्त किया जाता है या नहीं इस पर संशय बरकरार है। विराट का भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर जिस प्रकार का प्रदर्शन रहा है। किसी भी नए कप्तान के लिए उस प्रदर्शन की बराबरी कर पाना मुश्किल साबित हो सकता है।

Virat Kohli cricket sunil gavaskar rishabh pant