न्यूजीलैंड के उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज को हुआ कैंसर, करियर और जिंदगी दोनों लगी दांव पर
Published - 21 Nov 2020, 04:39 PM

Table of Contents
क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी शारीरिक रूप से स्वस्थ होते है। लेकीन कभी-कभी उन्हे अंदरूनी चोट या क्रिकेट खेलते वक्त लगी चोट की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर होना पड़ जाता है। और कई खिलाड़ियों का तो पूरा करियर ही खतरे में पड़ जाती है। इसी क्रम में हम बात करेंगे न्यूजीलैंड के एक क्रिकेटर के बारे में जिसका जीवन और करियर दोनों दांव पर लगा है।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज को हुआ कैंसर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एंड्रयू हेजलडाइन को कैंसर हो गया है, और उनका सिर्फ क्रिकेट करियर ही नहीं बल्कि उनका जीवन भी दाव पर लग गया है। न्यूजीलैंड के 26 वर्षीय युवा क्रिकेटर एंड्रयू हेजलडाइन को कैंसर हो गया है। एंड्रयू हेजलडाइन न्यूजीलैंड की कैंटरबरी टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं और सितंबर के महीने में उन्हें पता चला कि वो कैंसर से पीड़ित हैं।
एंड्रयू हेजलडाइन जो कैंसर हुआ है उसका इलाज करवाना इतना आसान नहीं है, क्योंकि ऐसे कैंसर में लोगों के जान जाने की संभावना काफी अधिक होती है। फिलहाल इस क्रिकेटर का इलाज चल रहा है और अब उनका करियर और जिंदगी दोनों खतरे में दिखाई दे रहा है।
एंड्रयू हेजलडाइन को हुआ कैंसर
हेजलडाइन को हॉजकिन लिम्फोमा हो गया है, इस तरह के कैंसर में इम्यून सिस्टम के सेल्स पर काफी ज्यादा असर पड़ता है, और जैसे-जैसे ये कैंसर फैलता है पीड़ित के शरीर की इंफेक्शन से लड़ने की शक्ति कम होती जाती है। इस तरह के कैंसर में बुखार, रात में पसीना आना और वजन तेजी से कम होने लगता है।
इस तरह के कैंसर का इलाज कीमोथैरेपी या फिर स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से होता है, बताया जा रहा है कि हेजलडाइन का कैंसर बहुत जल्दी पकड़ में आ गया है जिसके चलते उनके ठीक होने के आसार ज्यादा है। हालांकि उनका क्रिकेट करियर खतरे में पड़ गया।
कैंसर पीड़ित होने के बाद हेजलडाइन की टीम ने जताया दुख
हेजलडाइन के कैंसर से पीड़ित होने के बाद उनकी कैंटरबरी टीम ने बेहद दुख व्यक्त किया। कैंटरबरी के क्रिकेट हाई-परफॉर्मेंस मैनेजर मार्टी क्रॉय ने कहा कि-
"ये हेजलडाइन के लिए उनके जीवन के मुश्किल वक्त में से है, इस कड़े दौर में कैंटरबरी टीम उनके और उनके परिवार के साथ खड़ी है, हम हेजलडाइन के कैंसर के इलाज में मदद भी करेंगे"
Tagged:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम