T20 World Cup 2021 का 32वां मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बीच दुबई के मैदान पर खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने गेंदबाजी चुनी और New Zealand को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जहां, कीवी टीम ने मार्टिन गप्टिल की 93 रनों की शानदार पारी की बदौलत 173 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन तक ही पहुंच सकी और New Zealand ने 16 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया।
स्कॉटलैंड ने किया गेंदबाजी का फैसला
दुबई के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम के लिए गेंदबाजी का फैसला करना अब तक सही साबित होता आ रहा है, क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजों के लिए मैदान आसान हो जाता है। इसलिए New Zealand के साथ खेले गए मैच में स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।
स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील।
New Zealand ने दिया 173 का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी New Zealand की टीम ने अपने 2 विकेट पावर प्ले में ही गंवा दिए। पहले सलामी बल्लेबाज डैरिल मिचेल 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। फिर कप्तान केन विलियमसन बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए मार्टिन गप्टिल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 105 रनों की शतकीय साझेदारी हुई. तभी फिलिप्स 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर 33 (37) रन बनाकर आुट हो गए।
अगली ही गेंद पर शुरुआत से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे मार्टिन गप्टिल भी विकेट गंवा बैठे। गप्टिल अपने शतक के नजदीक थे, लेकिन बदकिस्मती से वह इसे पूरा नहीं कर सके। गप्टिल ने 56 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ आगे बढ़ाया। आकिर में जिमी नीशम 10 (6) और मिचेल सैंटनर 2 (3) के स्कोर पर नाबाद लौटे।
इस तरह 5 विकेट खोकर New Zealand ने 172 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इस दौरान मार्टिन गप्टिल ने बड़े आयाम हासिल किए। वह विराट कोहली के बाद 3000 टी20आई रन बनाने वाले दूसरे और इस खेल में 150 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
New Zealand ने 16 रन से स्कॉटलैंड को हराया
New Zealand के दिए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि सलामी बल्लेबाज काइल कूजर 17 (11) के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे ओपनर जॉर्ज मुंसे भी 22 (18) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्कॉटलैंड का तीसरा विकेट मैथ्यू क्रॉस के रूप में गिरा, जो 29 गेंद पर 27 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद कैलम मैकलोड 12 (15) के स्कोर पर बोल्ड हो गए।
टीम को पांचवां झटका रिची बैरिंगटन के रूप में लगा, जो 17 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद माइकल लीस्क और क्रिस ग्रीव्स के बीच अच्छी साझेदारी हुई और ऐसा लगा कि स्कॉटलैंड की टीम मैच जीत सकती है, लेकिन टीम 156 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। जिसमें लीस्क 42 (20) और ग्रीव्स 8 (10) के स्कोर पर नाबाद लौटे। स्कॉटलैंड 156 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और न्यूजीलैंड ने 16 रनों से एक अहम जीत दर्ज की।