विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है. इस लिहाज़ से टीम इंडिया को ही सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. हालांकि इस बार भारतीय टीम के लिए ट्रॉफी जीतना आसान नहीं होने वाला है. इस बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से नहीं बल्कि तीन अलग टीमों से खतरा है. ये हम नहीं बल्कि आंक़ड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं. ये तीन टीमें भारत को 12 साल बाद विश्व विजेता बनने के सपने को चकनाचूर कर सकती हैं.
दक्षिण अफ्रिका
इस बार टेम्पा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका विश्व कप खेल रही है. हालांकि वह टीम इंडिया को बुरी तरीके से मात देने में सक्षम हैं. अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरीके से वनडे सीरीज़ में धूल चटाई है. ऐसे में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से जीतना आसान नहीं होने वाला है. आंकड़ों पर नज़र डालें तो दोनों टीमें विश्व कप 2023 के इतिहास में 5 बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 3 बार बाज़ी मारी है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा.
न्यूज़ीलैंड
विश्व कप 2019 की उप-विजेता न्यूज़ीलैंड भी इस बार केन विलियमसन की अगुवाई में विश्व कप खेलेगी, न्यूज़ीलैंड के आगे भारतीय टीम को जीत प्राप्त करना आसान नहीं होगा. विश्व कप 2019 में भी न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच मैच खेला गया था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने भारत को बुरी तरीके से हराया था.
हालांकि विश्व कप के इतिहास पर भी नज़र डाला जाए तो भारत के खिलाफ न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी नज़र आता है. दोनों टीमें कुल 9 बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 5 मैच अपने नाम किया तो भारत ने 3 मैच अपने नाम किया है. 1 मैच का रिज़ल्ट घोषित नहीं हुआ है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में भारत और न्यूज़ीलैंड 22 अक्टूबर को आमने सामने होंगे.
श्रीलंका
तीसरे टीम श्रीलंका है, जिसका विश्व कप में कमाल का रिकॉर्ड रहा है. साल 1996 में विश्व कप विजेती रही श्रीलंका भी टीम इंडिया को धूल चटाने में पूरी तरह सक्षम है. आंकड़ों पर नज़र डालें तो श्रीलंका विश्व कप में भारत को कांटे की टक्कर देती है. दोनों टीमों के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंका ने 4 मैच जीते हैं तो भारत ने भी 4 मुकाबले में बाज़ी मारी है. एक मैच का नतीजा घोषित नहीं हुआ है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में भारत और श्रीलंका के बीच 2 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: शाकिब अल हसन ने तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास, बताया किस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच