IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर को पुणे के मैदान पर खेला जाएगा। कीवी टीम ने भारत के खिलाफ सीरीज का पहला मैच आठ विकेट से जीता था। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस मैच को हर हाल में जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। वही कीवी टीम के इरादे मैच जीत सीरीज पर कब्जा जमाने के होंगे। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि विरोधी कीवी टीम कौन सी अंतिम ग्यारह उतारेगी। तो चलिए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
IND vs NZ मैच के लिए कीवी टीम की प्लेइंग 11 कैसी होगी
भारत के खिलाफ टॉम लैथम (IND vs NZ )की कप्तानी वाली टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। खासकर टीम की बल्लेबाजी वही रहेगी। मालूम हो कि बेंगलुरु में खेले गए मैच में डेवोन कॉनवे का प्रदर्शन बतौर ओपनर बल्लेबाज अच्छा रहा था। उन्होंने बल्ले से पहली पारी में 90 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इतना ही नहीं भारतीय मूल के रचिन रविंद्र ने भी अपनी बल्लेबाजी से शानदार खेल दिखाया।
रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे होंगे टीम का हिस्सा
रचिन रविंद्र ने शतक जड़ा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 157 गेंदों का सामना करते हुए 134 रनों की दमदार पारी खेली, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड पहली पारी में 400 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। आखिरी ओवरों में अपने साथी टिम साउथी के साथ रनों की साझेदारी भी की थी, जिसने टीम इंडिया के खिलाफ (IND vs NZ) जीत में काफी अहम भूमिका निभाई। इसलिए इस बात की संभावना कम ही है कि दूसरे मैच में भारत के खिलाफ बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड टीम कोई बदलाव करे
टिम साउथी को किया जा सकता है बाहर
हालांकि गेंदबाजी में न्यूजीलैंड (IND vs NZ )की टीम भारत के खिलाफ दूसरे मैच में मजबूत नजर आ रही है। क्योंकि अब तक दूसरे मैच की पिच अनुकूल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुणे की पिच स्पिनरों के लिए ज्यादा अनुकूल रहेगी। ऐसे में कीवी टीम टिम साउथी की जगह ईश सोदी को आजमा सकती है। क्योंकि मैट हेनरी और विलियम ओ'रुर्के ने पहले मैच में बहुत अच्छी गेंदबाजी करके टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। ऐसे में इन दोनों को बाहर रखना मुश्किल है।
IND vs NZ न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रुर्के
ये भी पढ़िए :Border-Gavaskar Trophy की 18 सदस्यीय टीम को लेकर आया अपडेट, सरफराज खान और मयंक यादव को बड़ा मौका!