भोजपुरी रंग में डूबा न्यूजीलैंड का ये खूंखार खिलाड़ी, लाली पॉप गाने पर जमकर मटकाई कमर, डांस का VIDEO वायरल

Published - 24 Dec 2024, 10:25 AM

new zealand ,  jimmy neesham  ,  Nepal Premier League
new zealand , jimmy neesham , Nepal Premier League

New Zealand Cricket Team: आईपीएल की वजह से टी20 क्रिकेट को पूरी दुनिया में लोकप्रियता मिली है. यही वजह है कि दुनिया के कई देशों में फ्रेंचाइजी टी20 लीग खेली जाती है. इसी तरह हाल ही में नेपाल में नेपाल प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला गया, जिसमे जनकपुर बोल्ट इस लीग के पहले चैंपियन बनी थी. फाइनल मैच में जनकपुर बोल्ट्स ने सुदूरपश्चिम-रॉयल्स को हराया. जनकपुर बोल्ट के खिलाड़ी के लिए ये खिताब बेहद खास था. खासकर न्यूजीलैंड प्लेयर के लिए ये ट्रॉफी ज्यादा खास थी. क्योंकि उन्होंने पहली बार कोई टी20 टूर्नामेंट जीता. यह खिताब जीत के बाद वह बेहद ही खुश है. हैरानी की बात तो ये है कि वो भोजपुरी गाने पर जमकर कमर मटकाते हुए भी नजर आए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

New Zealand Cricket Team के इस खिलाड़ी ने भोजपुरी गाने पर लचकाई कमर

 new zealand , jimmy neesham , Nepal Premier League
new zealand , jimmy neesham , Nepal Premier League

जनकपुर के बोल्ट खिलाड़ी जेम्स नीशम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के जेम्स नीशम अपनी जीत का जश्न मनाते हुए भोजपुरी गाने लॉलीपॉप लागेलू पर डांस करते नजर आए. बताया जा रहा है कि यह वीडियो जनकपुर बोल्ट की जीत के बाद एक पार्टी का है. इस वीडियो में नीशम मशहूर भोजपुरी गाना 'लॉलीपॉप लागेलू' पर डांस कर रहे हैं. उनका ये वीडियो अब सुर्खियों में है।

यहा देखें वीडियो

जेम्स नीशम ने शेयर की तस्वीर

वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) का यह खिलाड़ी नेपाल का झंडा भी लहरा रहे हैं. वही कीवी प्लेयर नीशम के डांस का यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि जेम्स नीशम ने भी नेपाल लीग के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में 'थैंक्यू नेपाल' लिखा है.

नीशम के लिए यह जीत इतनी खास क्यों है?

गोरतलब हो कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के क्रिकेटर जेम्स नीशम अब तक 18 अलग-अलग टीमों के लिए टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने इससे पहले कभी किसी टीम के साथ खिताब नहीं जीता था. लेकिन इस बार उन्हें ट्रॉफी उठाने का मौका मिला. टूर्नामेंट के फाइनल मैच की बात करें तो सुदूरपश्चिम रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए. जनकपुर बोल्ट्स ने इस लक्ष्य को महज 19.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. लाहिरू मिलन्था ने 87 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़िए : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से जिस गेंदबाज को बाहर कर गौतम गंभीर ने भेजा घर, उसने भारत आते काटा बवाल, झटके इतने विकेट

Tagged:

Jimmy Neesham New Zealand cricket team New Zealand
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर