बिना अपना आखिरी मैच खेले भारत के साथ सेमीफाइनल खेलेगी ये टीम, ICC का नियम बना वरदान, जानिए कैसे होगा फैसला

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023: बिना अपना आखिरी मैच खेले भारत के साथ सेमीफाइनल खेलेगी ये टीम, ICC का नियम बना वरदान, जानिए कैसे होगा फैसला

World Cup 2023: विश्व कप 2023 अपने आखिरी दौर में पहुँच चुका है. भारत में खेला जा रहा वनडे विश्व कप का ये 13 वां संस्करण काफी रोमांचक रहा है और बेहतरीन उलट फेर से भरा बेहतरीन क्रिकेट फैंस को देखने को मिला है. इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमें संघर्ष करती दिखी हैं तो अफगानिस्तान और नीदरलैंड ने काफी प्रभावित किया है. रोमांच का आलम ये है कि आखिरी चरण में पहुँचने के बाद सेमीफाइनल की 4 टीमें फाइनल नहीं हो पाई हैं.

तीन टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं

Team India Team India

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बना ली है.  सबसे पहले भारत फिर साउथ अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. चौथे स्थान के लिए अभी भी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान के बीच कड़ी टक्कर है. इनमें से कौन सी एक टीम सेमीफाइनल में जाएगी इसका फैसला हैरानी भरा हो सकता है.

सेमीफाइनल खेल सकती है ये टीम

New Zealand cricket Team New Zealand cricket Team

विश्व कप 2023 (World Cup 2023 में जिस तरह के समीकरण बन रहे हैं उसके मुताबिक बिना अपना आखिरी मैच खेले ही न्यूजीलैंड (New Zealand cricket Team) सेमीफाइनल में जा सकती है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं. तीनों के 8 अंक हैं और तीनों के ही 1-1 मैच बाकी हैं. न्यूजीलैंड का अगला मैच श्रीलंका के साथ है जिस पर बारिश का संकट है.

अगर ये मैच बारिश की वजह से धुल जाता है और पाकिस्तान, अफगानिस्तान अपने अगले मैच हार जाते हैं तो न्यूजीलैंड बिना अपना आखिरी मैच खेले सेमीफाइनल में जा सकती है. बारिश की वजह से  मैच न होने की स्थिति में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 1-1 अंक बटेंगे और कीवी टीम 1 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी. सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीम का सामना भारत से होना है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अगले मैच मुश्किल

Pakistan Cricket Team Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अगले मैच आसान नहीं हैं. पाकिस्तान जहां कोलकाता में 11 नवंबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी वहीं अफगानिस्तान को 10 नवंबर को अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी की अपनी दावेदारी के लिए पाकिस्तान को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी वहीं साउथ अफ्रीका छोटी टीमों के खिलाफ अपने खराब प्रदर्शन के रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी. इस तरह अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए  विश्व कप 2023 (World Cup 2023 का उनका आखिरी मैच आसान नहीं रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- 24 साल के भारतीय खिलाड़ी ने कर दिखाया वो, जो विराट-रोहित जैसे दिग्गज 950 दिन में एक बार भी नहीं कर सके

New Zealand cricket team World Cup 2023