ENG vs NZ: टी20 सीरीज के 2-2 की सम्पति के बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डन में खेला गया, जिसमे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की है। इस मुकाबले में कीवी टीम ने इंग्लिश टीम (ENG vs NZ) पर एकतरफा जीत हासिल की। ये मैच कीवी टीम ने 8 विकेट से जीता। इस जीत में डेवोन कॉनवे और डेरेल मिशेल का बहुत बड़ा योगदान रहा। दोनों खिलाड़ियों के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बड़ी आसानी से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कैसा रहा मैच का हाल आइये जानते हैं।
ENG vs NZ मैच में अंग्रेजी टीम ने जीत के लिए था 291 रनों का लक्ष्य
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड (ENG vs NZ) को बल्लेबाजी के लिए मजबूर किया। चार अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड 50 ओवर में 291 रन तक पहुंच गया। जोस बटलर ने 72, डेविड मलान ने 54, लियाम लिविंगस्टोन और संन्यास से यू-टर्न लेने वाले बेन स्टोक्स ने 52 रन बनाए। साथ ही अन्य खिलाड़ियों ने भी छोटे-छोटे खेल खेलकर अच्छा सहयोग दिया। इस दौरान न्यूजीलैंड गेंदबाजी में शानदार खेल देखने को मिला। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र ने 3 टीम साउथियों के साथ 2 विकेट लिए, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन ने 1 कैच लिया।
न्यूजीलैंड की खतरनाक बल्लेबाजी के आगे अंग्रेजी गेंदबाजों ने टेके घुटने
292 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की शुरुआत शानदार रही। डेवोन कॉनवे और विल यंग दोनों ने 61 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। विल यंग 29 रन बनाकर लौटे। कॉन्वे ने इसके बाद हेनरी निकोलस के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। निकोलस 26 रन बनाकर आउट हुए। डेरेल मिशेल मैदान में उतरे। इन दोनों ने इंग्लैंड पर कहर बरपाना शुरू कर दिया । दोनों ने 157 गेंदों में नाबाद 180 रन की साझेदारी की। इस दौरान इन दोनों ने चौतरफा प्रहार कर इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। साथ ही व्यक्तिगत शतक भी पूरा किया।
दोनों खिलाड़ियों ने खेली नाबाद शतकीय पारी
डेरेल ने 91 गेंदों पर 7 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए. जबकि कॉनवे ने 121 गेंदों में 1 छक्के और 13 चौकों की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली और आदिल राशिद दोनों ने 1-1 विकेट लिया। इसके अलावा अन्य कोई गेंदबाज कोई विकेट नहीं ले पाया। इस तरह न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड (ENG vs NZ) पर 8 विकेट से जीता हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 की टीम में अचानक होगी इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री, कप्तान-सिलेक्टर ने पहले नहीं दिया कोई भाव