PAK vs NZ: पाकिस्तान के साथ होने वाली 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी टॉम लैथम करेंगे. कई बड़े खिलाड़ियों के बिना पाकिस्तान दौरे पर आ रही न्यूजीलैंड टीम में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. कीवी टीम में शामिल किए गए दो नए खिलाड़ी हैं बेन लिस्टर और कोन मैककोंची. बेन लिस्ट जहां बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं वहीं कोन मैककोंची एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.
ये बड़े खिलाड़ी नहीं टीम का हिस्सा
पाकिस्तान दौरे पर आ रही न्यूजीलैंड टीम युवा खिलाड़ियों की टीम है. टीम के ज्यादातर बड़े खिलाड़ी इस वक्त भारत में मौजूद हैं और अलग अलग फ्रेंचाइजियों में शामिल हो IPL खेल रहे हैं. IPL खेल रहे सभी खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से अनुमति मिली है. बता दें कि टिम साउदी, केन विलियमस, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ड, डेवन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर जैसे बड़े खिलाड़ी फिलहाल IPL खिलाड़ी रहे हैं. केन विलियमसन इंजर्ड होकर वापस स्वदेश लोट चुके हैं.
इन खिलाड़ियों पर दारोमदार
बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, मैट हैनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी निशम और विल यंग के कंधों पर होगी. ये खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में किसी भी टीम के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं.
कब होनी है वनडे सीरीज?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज IPL के दौरान ही खेली जाएगी इसी वजह से कीवी टीम के बड़े खिलाड़ी फिलहाल टीम में मौजूद नहीं है. बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज 27 अप्रैल से 7 मई के बीच खेली जाएगी. पहला और दूसरा वनडे 27 और 29 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा जबकि 3, 5 और 7 मई को खेला जाने वाला तीसरा, चौथा और पांचवां वनडे मैच कराची में खेला जाएगा. 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलने से पहले न्यूजीलैंड पाकिस्तान के साथ 5 टी 20 मैचों की सीरीज बी खेलेगी
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और विल यंग.
ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W… IPL 2023 में जिसे नहीं मिला खरीदार, अब उसी ने तूफानी गेंदबाज़ी से दिलाई टीम को जीत