एशिया कप 2023 के लिए नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन 11 खिलाड़ियों का अचानक कटा पत्ता! तो 5 मैच विनर की हुई वापसी 

author-image
Nishant Kumar
New Update
Asia Cup 2023 के लिए नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन 11 खिलाड़ियों का अचानक कटा पत्ता! तो 5 मैच विनर की हुई वापसी 

Asia Cup 2023: बीसीसीआई ने सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास है, हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे. विकेटकीपर केएल राहुल, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज जसप्रित बुमरा और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है. हालांकि टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है.

जिनके बारे में माना जा रहा था कि उन्हें इस एशिया कप के लिए जगह जरूर मिलेगी. ऐसे एक भी खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हें टूर्नामेंट में तवज्जो दिया गया हो. कुल 11 खिलाड़ियों को एक साथ इस स्क्वॉड से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. कैसी है एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की पूरी टीम आइये जानते हैं.

Asia Cup 2023 में नहीं चुने गए धवन

Shikhar Dhawan (2)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में नहीं चुना गया उसका नाम शिखर धवन है. यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज को भी टीम में जगह नहीं दी गई है. ऐसे में जिन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में नहीं चुना गया उनकी प्लेइंग 11 पर गौर किया जाए तो ये तीन खिलाड़ी भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हो सकते थे. इसके साथ ही शिखर धवन टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करते.

इसके अलावा चौथे नंबर पर संजू सैमसन का नाम आता है, जिन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए बैकअप के तौर पर रखा गया है. वहीं, पांचवें नंबर पर रिंकू सिंह और नंबर 6 पर शिवम दुबे को मौका दिया गया है. रिंकू सिंह और शिवम दुबे इस समय आयरलैंड में धमाल मचा रहे हैं.

इन खिलाड़ियों को सौंपी गई है गेंदाबाजी की कमान

publive-image

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए उन्हीं खिलाड़ियों में से प्लेइंग 11 में शामिल गेंदबाजों की बात करें तो पांच गेंदबाजों को टीम में शामिल किया जा सकता था. स्पिन विभाग आर अश्विन और युजवेंद्र चहल संभालते. मालूम हो कि इन दोनों को आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुना गया है. ऐसे में ये दोनों नाक से चुनी गई प्लेइंग 11 में स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं. वही तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि ये तीनों ही इस पोजीशन में बिल्कुल फिट बैठते हैं।

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए खिलाड़ियों की प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, आर अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.

बीसीसीआई ने 2023 एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. मुख्य टीम में 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. वहीं, संजू सैमसन 18वें खिलाड़ी (बैक-अप) के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे.  बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी है, जबकि हार्दिक पंड्या को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. इस तरह टीम में लगभग कुछ खास खिलाड़ियों को मौका मिला है.

Asia Cup 2023  के लिए चुनी गई टीम इंडिया इस प्रकार है

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा , और संजू सैमसन (बैक अप)

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, रोहित समेत इन 5 सीनियर खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

team india bhuvneshwar kumar Yuzvendra Chahal asia cup 2023 Shivam Dube Rinku Singh