गुवाहटी टेस्ट से पहले हुआ नई टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी की रातोंरात हुई सप्राइज़ एंट्री

Published - 18 Nov 2025, 09:43 AM | Updated - 18 Nov 2025, 09:45 AM

Team India

Team India: कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका से 30 रन की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम का लक्ष्य गुवाहाटी टेस्ट में जीत दर्ज कर श्रृंखला को एक-एक की बराबरी पर समाप्त करना होगा। इससे पहले कोलकाता में खेले पहले टेस्ट में भारतीय टीम 124 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 93 रन पर ढेर हो गई थी और मैच को 30 रन से गंवा बैठी थी।

पहले टेस्ट में हार से सबक लेकर गुवाहाटी टेस्ट के लिए नई टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है। टीम में रातोंरात एक स्टार खिलाड़ी की सप्राइज एंट्री करवाई गई है।

Team India से जुड़े नीतीश कुमार रेड्डी

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा रहे नीतीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड में जुड़ गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वह 18 नवंबर को कोलकाता में होने वाले वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार रेड्डी को भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की जगह अंतिम एकदाश में शामिल किया जा सकता है।

इससे पहले रेड्डी साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला खेल रहे थे, जिसके पहले मैच में उन्होंने बल्ले से 37 रन बनाए थे तो गेंद से उन्होंने एक सफलता प्राप्त की थी। दूसरे एकदिवसीय मैच में रेड्डी को बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला था।

रेड्डी के पास होगा मौका

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी पर टीम प्रबंधन ने एक बार फिर भरोसा जताया है। अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई टीम इंडिया (Team India) के पहले मैच में नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया था, लेकिन कोलकाता टेस्ट के कुछ दिन पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ अनौपचारिक एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लिया, लेकिन यहां पर गेंद और बल्ले से उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा था।

जबकि अब तक टेस्ट में मिले मौके का लाभ भी वह पूरी तरह से नहीं उठा सके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर गुवाहाटी टेस्ट में रेड्डी फ्लॉप होते हैं तो बीसीसीआई दूसरे विकल्पों की तलाश कर सकता है। यानी साफ है कि रेड्डी के प्रदर्शन के बाद ही उन्हें आगामी सीरीज में चुना जाएगा, अन्यथा उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के मजबूत दावेदार होंगे।

3 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर, 3 विकेटकीपर्स और 4 पेसर, गुवाहाटी टेस्ट के लिए Team India की हुई घोषणा

चोटिल हैं कप्तान शुभमन गिल

भारतीय कप्तान शुभमन गिल पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलते हुए चोटिल हो गए थे। स्लॉग स्वीप खेलते समय शुभमन को अचानक से गर्दन में ऐंठन आ गई थी, जिसके बाद मैदान पर फिजियो को बुलाना पड़ा। मैदान पर गिल की जांच करने के बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा था, जिसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम लेकर जाया गया।

बता दें कि, गिल इसके बाद पहली और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, गिल को गर्दन में ऐंठन के कारण अस्पताल में भर्ती करवा गया है, जहां पर डॉक्टर उनकी मोच पर ध्यान दे रहे हैं। साथ ही गिल की चोट के ध्यान में रखते हुए उनका दूसरा टेस्ट खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है।

टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

ध्रुव जुरेल की दूसरे टेस्ट से छुट्टी, नहीं खेल पाएंगे गुवहाटी वाला मुकाबला, गिल का ब्रेस्ट फ्रेंड करेगा रिप्लेस

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम 30 रन से हार गई।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

साउथ अफ्रीका 'ए' के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने बल्ले से 37 रन बनाए और एक विकेट लिया, जबकि दूसरे में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।