Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है जो 6 दिसंबर से शुरू होगा. लेकिन. इस टेस्ट पहले निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि टीम को बड़ा झटका लगा है. एक दिग्गज खिलाड़ी इंजरी के चलते अचानक बाहर हो गया हैय
Border Gavaskar Trophy: टीम को लगा बड़ा झटका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी. क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया पर्थ में मिली शर्मनाक हार को ध्यान में रखते हुए दूसरे टेस्ट में बाउंस बैक करना चाहेगी. जबकि टीम इंडिया की पूरी कोशिश रहेगी कि दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भी अपना दबदबा कायम रखा जाए. लेकिन, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. तेज गेंदबाज एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
JUST IN: Josh Hazlewood has been ruled out of the day-night Test against India in Adelaide with a side injury ❌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 30, 2024
Sean Abbott and Brendan Doggett have been added to Australia's squad #AUSvIND pic.twitter.com/NqfioszUIw
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
जोश हेजलवुड पिंक बॉल के साथ भारत के लिए काफी घातक साबित हो सकते थे. उन्होंने उन्होंने पिछले पिंक बॉल में 5 विकेट लिए थे. लेकिन, भारत के नजरिए से अच्छी बात यह कि वह इस टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. हेजलवुड के बाहर होने पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा,''जोश हेजलवुड साइड इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह चयनकर्ताओं ने दो अनकैप्ड तेंज गेंदबाज सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को स्क्वाड में शामिल किया है''
जोश हेजलवुड इंजरी के चलते डे-नाइट टेस्ट का नहीं होंगे हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टेस्ट के लिए:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट, ब्रेंडन डॉगेट.