IPL 2022 के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पर लगातार कोरोना का साया मंडराने लगा है. कोरोना संक्रमण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है. आईपीएल का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. उससे पहले दिल्ली के खेमे से बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. उनका एक नेट गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
Delhi Capitals का नेट गेंदबाज हुआ कोरोना का शिकार
One of the net bowler of Delhi Capitals tested positive for COVID-19. (Source - Indian Express)
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 8, 2022
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का नेट गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने कोरोना संक्रमित पाए गए नेट बॉलर के साथ उस गेंदबाज को भी आइसोलेशन में भेज दिया है. BCCI ने आईपीएल 2022 के लिए जो कोरोना प्रोटोकॉल बनाया है, उसके अनुसार दिल्ली कैपिटल्स को कोरोना टेस्ट के एक और दौर से गुजरना होगा और तब तक सभी खिलाड़ी कमरों में ही आइसोलेट रहेंगे. इससे पहले भी ऐसा ही देखने को मिला था. जब टीम के स्टाफ समेत 4 लोग पॉजिटिव पाए गए थे.
वहीं आईपीएल 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) की टीमें आमने सामने होंगी. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर हैं. उसने 10 में से 5 मैच जीते और इतने ही हारे हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 9वें पायदान पर हैं.
क्या DC vs CSK के मुकाबले पर पड़ेगा कोई असर?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के फैंस आज के मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन मैच से पहले खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का नेट गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभी तक कोई अधिकारक बयान सामने नहीं आया है. नेट बॉलर के संक्रमित (Covid-19) पाए जाने के कारण चेन्नई के खिलाफ मैच के शेड्यूल पर कोई असर पड़ेगा या नहीं. लेकिन, इस मैच के होने से पहले BCCI को सफाई जरूर देनी पड़ेगी.