एशिया कप 2023 में पहली बार खेलेगी ये टीम, वर्ल्ड कप में बड़ी-बड़ी टीमों के लिए बनी हुई है मुसीबत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज़ 31 अगस्त से होने वाला है जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहा है.  इस टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. जबकि बचे हुए 9 मैच की मेज़बानी श्रीलंका करेगा. कुल 6 देश इस बड़े इवेंट को खेलते हुए नज़र आऐंगे. हालांकि इस बार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में एक ऐसा भी देश शामिल है जो अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर बड़ी-बड़ी टीमों के लिए मुसीबत बन चुका है. यह देश विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में भी दमदार खेल दिखा रहा है और अपनी विरोधी टीम के नाक में दम भी कर रहा है.

शानदार खेल दिखा रहा है ये देश

Nepal Cricket Teamदरअसल हम जिस देश की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क नेपाल है. इस देश ने पिछले कुछ सालों से अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से सबको प्रभावित किया है. वहीं इन दिनों ज़िम्बाब्वे में चल रहे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में भी नेपाल ने बढ़िया प्रदर्शन किया. उसके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में नेपाल, बड़ी-बड़ी टीमों के लिए मुसिबत बन सकता है.

ज़िम्बाब्वे के लिए भी मुसिबत बन चुकी थी नेपाल

Nepal Cricket Team गौरतलब है कि विश्व कप 2023 के लिए कुल 10 टीमें अपना क्वालीफायर मुकाबला खेल रही है. जिसकी मेज़बानी ज़िम्बाब्वे कर रहा है. 18 जून को नेपाल बनाम ज़िम्बाबवे के बीच कड़ा मुकाबला खेला गया. इस मैच में नेपाल के बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 290 रन बनाए. नेपाल की ओर से सलामी बल्लेबाज़ कुशाल भुरटेल ने 99 रन जबकि आसिफ शेख ने 66 रनों की पारी खेली. हालांकि दोनो बल्लेबाज़ों की पारी काम नहीं आ सकी और नेपाल को मुकाबला गवांना पड़ गया. लेकिन नेपाल ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया.

क्या भारत के लिए खतरा बन सकती है नेपाल ?

Nepal Cricket Team गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)  में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, और नेपाल जैसे देश एक दूसरे से भिड़ेंगे. नेपाल पहली बार एशिया कप में अपना पर्दापण करेगा. हालांकि नेपाल जिस प्रकार से अपना शानदार खेल दिखा रहा है इस लिहाज़ से भारत को इस देश के सामने पूरी योजना के साथ उतरना पड़ेगा. अन्यथा टीम इंडिया को इसका खामियाज़ा भी भुगतना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

indian cricket team Pakistan Cricket Team asia cup 2023 Nepal Cricket Team