VIDEO: टी20 क्रिकेट इस युवा गेंदबाज ने किया चमत्कार, 6 गेंदों में झटके 6 विकेट, देखें सनसनी मचाने वाला वीडियो
Published - 13 Apr 2022, 09:10 AM

नेपाल के क्लब क्रिकेट (Nepal Pro Club Championship) में एक ऐसा मुकाबला खेला गया, जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा. क्रिकेट की दुनिया में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगते हुए तो देखा होगा, लेकिन 6 गेंदों में 6 विकेट लेते हुए आज तक किसी गेंदबाज को नहीं देखा होगा. अगर हम कहे कि यह कारनामा एक गेंदबाज ने कर दिखाया. तो आपको भी हमारी बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल होगा. लेकिन, ये बात सच है. एक गेंदबाज ने 6 गेंदों में 6 विकेट लकेर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. आइये जानते है कौन है वो गेंदबाज जिसने रचा यह इतिहास?
Nepal Pro Club Championship में हुआ ये कारनामा
2⃣0⃣th Over
— Andrew Leonard (@CricketBadge) April 12, 2022
6⃣ Balls
6⃣ Wickets
4⃣ in 4⃣ from the final 4 for the bowler
1⃣ Run Out
Unbelievable stuff from @Viran23 for the @MalaysiaCricket XI here in Bhairahawa, Nepal!
Surely the first time in Cricket History there's been 6 Wickets in 6 Balls!?? pic.twitter.com/pVIsdlyEwt
क्रिकेट की दुनिया में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. इसलिए मैच के निर्णय के लिए अंतिम गेंद तक इंतजार करना पड़ता है. क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा एक खेल है, शायद इसीलिए इसे एक जैंटलमैन खेल कहा जाता है. बता दें कि नेपाल प्रो क्लब चैंपियनशिप (Nepal Pro Club Championship) में मलेशिया क्लब इलेवन और पुश स्पोर्ट्स दिल्ली के बीच एक टी20 मुकाबला खेला गया, जिसमें पुश स्पोर्ट्स दिल्ली की टीम ने 6 गेंदों पर 6 विकेट गंवा दिए. इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसे लोग खूब पसंद करने के साथ शेयर भी कर रहे हैं.
इस गेंदबाज ने किया यह चमत्कार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/virandeep-singh.jpg)
Nepal Pro Club Championship: 6 गेंदों पर 6 विकेट लेकर विरनदीप सिंह (Virandeep Singh) ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. पुश स्पोर्ट्स दिल्ली शानदार बल्लेबाजी कर रही थी और एक समय पर उनका स्कोर तीन विकेट पर 131 रन था, ऐसा लग रहा था कि अंतिम ओवर में स्कोर 145 तक पहुंच जाएगा. लेकिन, विरनदीप सिंह की गेंदबाजी आनी बाकी थी और आते ही उन्होंने सभी संभावनाओं पर पानी फेर दिया.
6 गेंदों पर 6 विकेट गिरने के बाद दिल्ली की टीम 132 रन पर ही सिमट गई. विरनदीप सिंह के आखिरी ओवर में 6 विकेट गिरे और सिर्फ 2 रन आए. ओवर की पहली गेंद वीरनदीप ने वाइड फेंकी थी. उसके बावजूद भी वीरनदीप ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. पांच विकेट उनके हिस्से में आए और एक रन आउट हुआ.
विरनदीप सिंह (Virandeep Singh) ने बल्लेबाजी में भी दिखाया कमाल. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 गेंदों में 33 रन बना दिए. उनकी इस विसफोटक पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. उनकी टीम मलेशिया क्लब इलेवन ने इस मैच को 3 विकेट खोकर 17.3 ओवर में ही जीत लिया. विरनदीप सिंह को उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच के आवार्ड से भी नवाजा गया.