नेपाल ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, ICC के भी उड़े होश
Published - 03 Nov 2023, 09:53 AM

Table of Contents
Nepal cricket: आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज़ के में अब महज कुछ महीनों का समय बचा है. इससे पहले आईसीसी मेन्स एशिया टी-20 विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. 3 नवंबर को नेपाल बनाम यूएई के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal cricket Team) ने मुकाबले को अपने नाम कर इतिहास रच दिया है.
नेपाल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब नेपाल ने टी-20 विश्व कप में अपनी जगह बनाई हैं. इससे पहले नेपाल आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनी है, लेकिन अब नेपाल ने यूएई को बुरी तरीके से धवस्त कर एक नया कृतिमान रच दिया है.
यूएई को रौंदकर Nepal Cricket Team ने रचा इतिहास
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूएई ने 9 विकेट खोकर 134 रनों को अपने नाम किया था. सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद वसीम और खालिद शाह ने निराश किया. दोनों ने मिलकर केवल 29 रनों की साझेदारी की. हालांकि वृत्य अरविंद ने 51 गेंद में 64 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा आसिफ खान ने 13 रन बनाए, जबकि आलिशान शराफु ने 16 रनों का योगदान दिया. वृत्य अरविंद को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.
Nepal cricket ने रच दिया इतिहास
वहीं 135 रनों के पीछा करने उतरी नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal cricket Team)ने 8 विकेट रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम के सलामी बल्लेबाज़ कुशल भुरतेल ने 11 रनों की पारी के साथ निराश किया, जबकि उनका साथ देने आए आसिफ शेख ने 51 गेंद में 64 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में 1 छक्का और 7 चौका मौजूद है. इसके अलावा गुलशन झा ने 22 रनों का योगदान दिया, जबकि कप्तान रोहित पौडेल ने 20 गेंद में 34 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को जीत लिया. अब नेपाल क्रिकेट टीम पहली बार बार आईसीसी इवेंट का हिस्सा होगी.
एशिया कप 2023 में भी बनी थी हिस्सा
एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से आयोजित होने वाला एशिया कप में भी इस बार नेपाल क्रिकेट टीम ने क्वालीफाई किया था. हालांकि टीम को लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था, लेकिन टीम ने शानदार खेल दिखाया था. इसके बाद नेपाल ने एशियन गेम्स 2023 में भी हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
NEPAL vs UAE Nepal Cricket Team World cup 2024