Asian Games 2023: भारत के बगल के छोटे से देश नेपाल की टीम, जिसे आज तक कच्चा नीबू समझा जाता था। उसने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे आज तक इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया जैसी बड़ी टीम नहीं कर पाई है। आज नेपाल टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। एशियन गेम्स (Asian Games 2023)पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इस टीम ने न सिर्फ चौके-छक्के लगाए बल्कि कई रिकॉर्ड भी बना दिया। नेपाल की इस उपलब्धि की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। आइए देखें कि इस छोटी सी टीम ने ऐसे कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं, जो कोई अन्य टीम नहीं बना पाई...
Asian Games 2023: टी20 मैच में पहली बार बने 300 से ज्यादा रन
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में मंगोलिया के खिलाफ मैच में नेपाल की टीम ने 20 ओवर में 314 रन बनाए । खास बात यह है कि उन्होंने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर इतना बड़ा स्कोर बना दिया है। यह पहली बार है जब किसी टीम ने टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार किया है । नेपाल टी20 इंटरनेशनल में 300 रन बनाने वाला पहला देश बन गया है।
कुशल मल्ला ने लगाया सबसे तेज शतक
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने टी20 इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया है। कुशल ने 34 गेंदों में शतक लगाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम था, जिन्होंने 35 गेंद पर शतक लगाया था। कुशल मल्ला 50 गेंदों पर 137 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 8 चौके और 12 छक्के लगाए। यानी उन्होंने महज 20 गेंदों में 104 रन बना डाले।
दीपेंद्र सिंह ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
इसके अलावा एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में दीपेंद्र सिंह ऐरी नाम के एक नेपाली बल्लेबाज ने टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है और उन्होंने महज 9 गेंदों में अर्धशतक लगाया है। दीपेंद्र ने अपनी पहली 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए। दिम्पेंद्र 10 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने कुल 8 छक्के लगाए।
उन्होंने छक्कों से 48 रन बनाए। बाकी 4 रन उन्होंने 2 गेंदों में बनाए। दीपेंद्र सिंह ने टी-20 में सबसे तेज शतक के मामले में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। युवराज ने 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। इस मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए।
44 गेंदों में बने 212 रन
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में नेपाल के बल्लेबाजों ने 314 रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए 26 छक्के और 14 चौके लगाए। यानी नेपाल के बल्लेबाजों ने महज 44 गेंदों में चौकों और छक्कों के जरिए 212 रन बना डाले। कुशल मल्ल ने 50 गेंदों में 137 रन बनाए। उन्होंने 12 छक्के और 8 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 237 का रहा। अकेले टी20 मैच में नेपाल द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड की यह सूची उनके प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिए काफी है।
पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में नेपाल के इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए मंगोलियाई टीम महज 41 रन पर ही पवेलियन लौट गई। नेपाल ने यह मैच 273 रनों से जीत लिया क्योंकि मंगोलिया केवल 13.1 ओवर में 41 रन बनाकर पवेलियन में लौट आया। मंगोलिया के 5 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। केवल एक मंगोलियाई बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हैरानी की बात यह है कि नेपाल के गेंदबाजों ने 41 में से 23 रन दिए। इसमें 2 नो बॉल, 16 वाइड और 5 लेग बाई शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, सूर्या-अक्षर-शार्दुल हुए बाहर, तो 8 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी