अर्जुन को अचानक मिली नेपाल क्रिकेट टीम में एंट्री, वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ खेलते आएंगे नजर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Nepal Cricket team announced 16 Member Sqaud for World Cup 2023 Qualifier

World Cup 2023:विश्व कप 2023 की मेज़बानी इस बार भारत के कंधो पर है. इस बार विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें खेलते हुए नज़र आने वाली है. कुल 8 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. लेकिन दो टीमो का अभी भी क्वालीफाई होना बाकी है. आने वाले 18 जून से ज़िम्बाबवे में विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे.

जिसमें कुल 10 देश शामिल है. क्वालीफायर मुकाबले में पड़ोसी देश नेपाल भी शामिल है. नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने क्वालीफायर मुकाबले के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीमों का ऐलान किया है जिसमें अर्जुन का नाम भी शामिल है.

नेपाल टीम में हुआ अर्जुन का सिलेक्शन

Nepal Cricket Teamगौरतलब है कि नेपाल की टीम भी विश्व कप 2023 में क्वालीफाई करने के लिए ज़िम्बाब्वे में आयोजित होने वाली क्वालीफायर के मुकाबले में हिस्सा लेगी. नेपाल का पहला मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 18 जून को खेला जाएगा. ऐसे में नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीमों का ऐलान किया है जिसमें अर्जुन सउद का भी नाम शामिल है. अर्जुन सउद एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं उन्हें नेपाल में फैंस एमएस धोनी के नाम से भी संबोधित करते हैं. अगर नेपाल विश्व कप 2023 में क्ववालीफाई कर जाती है तो अर्जुन भारत के खिलाफ अपना मुकाबले खेल सकते हैं.

दो ग्रुप में होगा क्वालीफायर मुकाबला

Nepal Cricket Team क्वालीफायर मुकाबले के लिए कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है इन टीमों के 2 ग्रुप में बाटा गया है. ग्रुप A में वेस्टिइंडीज़, ज़िम्बाब्वे, नीदरलैंड, यूएसएए और नेपाल को रखा गया है. वहीं ग्रुप B में श्रीलंका, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, ओमान, और यूएई जैसे देश शामिल हैं. क्वालीफायर 2 के मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. जिसका इंतेज़ार कुल 10 देश बेसब्री के साथ कर रहे हैं.

World Cup 2023 क्वालीफायर के लिए नेपाल का 16 सदस्यीय स्क्वाड

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्तेल, ज्ञानेंद्र मल्ल,  कुशल मल्ल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, आरिफ शेख,करण केसी, संदीप लामिछाने, भीम शर्की, प्रतीश जीसी, ललित रंबीशी, अर्जुन सउद, और किशोर महतो.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए अचानक हुआ टीम का ऐलान, बोर्ड ने इन 3 युवा खिलाड़ियों को दिया मौका

Nepal Cricket Team ODI World Cup 2023