नेपाली गेंदबाज ने यशस्वी जायसवाल के साथ की शर्मनाक हरकत, अंपायर-फील्डर रह गए दंग, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
नेपाली गेंदबाज ने Yashasvi Jaiswal के साथ की शर्मनाक हरकत, अंपायर-फील्डर रह गए दंग, VIDEO वायरल

Yashasvi Jaiswal: एशियाई खेलों में आज यानी 3 अक्टूबर से पुरुष टी20 क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हो गए हैं. पहला मैच भारत और नेपाल के बीच खेला गया, जिसे भारत ने 23 रनों से जीत लिया. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) रहे. इस मैच में युवा खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेली.

उन्होंने नेपाल के खिलाफ 49 गेंदों में शतक लगाया. इसी बीच मैच में नेपाल के गेंदबाज ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. ये देखकर शतकवीर यशस्वी जयसवाल भी हैरान रह गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Yashasvi Jaiswal ने की आक्रामक  बल्लेबाजी

Yashasvi jaiswal

दरअसल, इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को शानदार शुरुआत दी. एक तरह से कप्तान समझदारी भरी पारी खेल रहे थे. जयसवाल ने एक छोर से अटैकिंग बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने इस दौरान अर्धशतक लगाया. उन्हें रोकने के लिए नेपाली गेंदबाज करण केसी ने एक नई योजना को अंजाम दिया. भारतीय बल्लेबाज को रोकने के लिए उन्होंने अंपायर के बगल से गेंद फेंकी.

रन अप लाइन से पहले गेंद को किया रेलीज

Karan KC

दरअसल, नेपाल की बोलिंग का 8 ओवर था, जो करण केसी ने किया. इस ओवर की पांचवीं गेंद करण केसी ने अंपायर के बगल से गेंद डाली गई. उन्होंने रन अप लाइन से काफी पहले ही गेंद को रिलीज कर दिया . इस पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस गेंद के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे. हालांकि, उन्होंने इस गेंद पर अपना बल्ला जरूर घुमाया. लेकिन इस गेंद पर वह कुछ नहीं कर सके. वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण की इस गेंद से वह खुद हैरान रह गए.

यहां देखें वीडियो -

Yashasvi Jaiswal के दम पर टीम इंडिया ने 200 का आंकड़ा पार किया

आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके अलावा अगर इस मैच की बात करें तो भारत ने यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे. जवाब में नेपाल के खिलाड़ी 20 ओवर में 179 रन ही बना सके और 23 रन से मैच हार गए. इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने अब एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.

ये भी पढ़ें : बाबर आजम को रोहित-विराट से बेहतर मानते हैं गौतम गंभीर, इस मामले में पाक कप्तान को माना बेस्ट!

nepal yashasvi jaiswal Asian Games 2023 IND vs NEP