NEP vs UAE: इन दिनों नेपाल में क्रिकेट देखने का खुमार सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है। जहां नेपाल के क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए किसी भी हद तक और कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। बीते गुरूवार को नेपाल बनाम सयुंक्त अरब अमीरात (NEP vs UAE) के बीच कीर्तीपुर के तिरूभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला खेला गया था।
इस मुकाबले नेपाल के क्रिकेट फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए पेंड़ से मुकाबला देखने के लिए चढ़ गए। इसी बीच मैदान के चारो तरफ दर्शको की तादाद हजार में हो गई। तभी कुछ ऐसा कैमरे में कैद हो गया। जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो। जिसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
पानी लेने के लिए जान से खेल गया क्रिकेट प्रेमी
नेपाल और यूएई (NEP vs UAE) के बीच खेले गए मुकाबले में दर्शको की संख्या देखते ही बनी। जहां मैदान को चारो तरफ फैंस ने घेरा बनाकर मुकाबला का लुत्फ उठाया। वहीं इस भीड़ को देख कुछ फैंन पाकिस्तान प्रीमियर लीग को जमकर ट्रोल कर रहे है। यहां की फैंस की तादाद को देखकर सोशल मीडिया पर पीएसएल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक वाकया ऐसा भी हुआ। जिसे देख आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं रख पाएंगे।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में मैच का लुत्फ उठाने के लिए क्रिकेट प्रेमी पेड़ पर चढ़कर को मैच को देख रहे थे। इसी बीच पूरा मैदान खचाखच भर गया और फैंस पेंड पर चढ़कर मैच का आंनद उठाने के लिए मजबूर हो गए है। तभी पेंड पर चढ़े हुए एक फैंन को प्यास लगी और नीचे खड़े एक शख्स को पैसे देकर पानी की बोतल ऊपर फैंकने की बोला।
इसके बाद बोतल जैसे ही ऊपर गई वह सीधे आकर नीचे गिर गई। अगर ऊपर बैठा शख्स बोतल को पकड़ने की कोशिश करता तो शायद अपनी जान से हाथ भी धो सकता था। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स नेपाल क्रिकेट बोर्ड की जमकर आलोचनाए कर रहे है।
Cricket fans in Nepal who were watching the match from trees buying Water. pic.twitter.com/5zUDrXZxso
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 17, 2023
नेपाल को मिली शिकस्त
यूएई (NEPvs UAE) की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए। आसिफ खान के तूफानी शतक और अरविंद के तेज अर्धशतक की बदौलत यूएई ने निर्धारित 50 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर नेपाल के सामने 311 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 44ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन ही बना सकी। मैच के बीच में बारिश होने के कारण नेपाल को 9 रनो से हार का मुंह देखना पड़ा।