NEP vs MDV: एशियन गेम्स 2023 का आगाज़ हो चुका है, जिसमें नेपाल क्रिकेट टीम शानदार खेल दिखा रही है. इस प्रतियोगिता में मैच नंबर 7 नेपाल बनाम मालदीव (NEP vs MDV) के बीच 1 अक्टूबर को खेला गया. इस मैच को नेपाल ने आसानी के साथ अपने पाले में कर लिया. नेपाल के बल्लेबाज़ो के साथ-साथ गेंदबाज़ो ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 138 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. नेपाल की टीम इस टूर्नामेंट कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच रही है.
NEP vs MDV: नेपाल ने जीत के लिए दिया था 212 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नेपाल ने 212 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज़ कुशल भुरचेल ने 35 रनों का योगदान दिया तो आसिफ शेख ने 6 रन बनाकर टीम को निराश किया. इसके बाद 5 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए गुलसन झा ने 35 रनों का योगदान दिया. वहीं कप्तान रोहित पोडैल ने इस मैच में 27 गेंद में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनका साथ देने के लिए 7 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए कुशल मल्ला ने 20 गेंद में 47 रन जोड़. लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ो के दम पर नेपाल ने मालदीव के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया.
NEP vs MDV: 74 रनों पर सिमट गई मालदीव
20 ओवर में 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मालदीव की टीम ने निराशजनक बल्लेबाज़ी की. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुआ, जिसकी वजह से मालदीव 74 रनों पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज़ इस्माइल अली ने 3 रन, अर्ज़ी रफींग ने 0 रन बनाए. वहीं चौथे नबंर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे नावजान इस्माइल 0, पांचवे नंबर पर थोलाल मोहम्मद राया 0, और कप्तान हसन राशिद भी 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. मालदीव की ओर से सबसे ज्यादा रन मुआवियाथ गनी ने बनाए. उन्होंने 36 रनों की पारी खेली.
NEP vs MDV: नेपाल के गेंदबाज़ों का बोलबाला
इस मैच में नेपाल के गेंदबाज़ो का बोलबाला देखने को मिला. अविनाश बोहरा ने इस मैच में मालदीव के बल्लेबाज़ों का धागा खोल दिया. उन्होंने अपने 3.4 ओवर के स्पेल में 11 रन खर्च कर 6 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. वहीं मालदीव की ओर से सबसे ज्यादा विकेट नाजवान इस्माइल ने झटके. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 17 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: भारत की वर्ल्ड कप टीम में हुई गंदी राजनीति, 16 की औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज की अचानक टीम में एंट्री