विराट-रोहित या धोनी नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को IPL में मिल सकते हैं 100 करोड़, रॉबिन उथप्पा ने बताया चौंकाने वाला नाम
विराट-रोहित या धोनी नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को IPL में मिल सकते हैं 100 करोड़, रॉबिन उथप्पा ने बताया चौंकाने वाला नाम

IPL: आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं. पिछले साल दुबई में हुई नीलामी में केकेआर ने उन्हें 24 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था. स्टार्क को इतनी बड़ी रकम में खरीदे जाने के बाद यह चर्चा होने लगी कि आईपीएल नीलामी में किस भारतीय खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा बोली लग सकती है.

ज्यादातर फैंस का जवाब यही होगा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें नीलामी में 100 करोड़ रुपये भी मिल सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, इन दोनों की जगह एक भारतीय खिलाड़ी है, जिसे नीलामी में बड़ी रकम मिल सकती है. खुद पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) भी इस बात से सहमत हैं. अगर ये भारतीय खिलाड़ी नीलामी में आता है तो भारी रकम में बिक सकता है. आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी

इस खिलाड़ी को IPL में मिल सकते हैं 100 करोड़

विराट-रोहित या धोनी नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को IPL में मिल सकते हैं 100 करोड़, रॉबिन उथप्पा ने बताया चौंकाने वाला नाम
Jasprit Bumrah

दरअसल, आईपीएल( IPL ) नीलामी में जिस खिलाड़ी को 100 करोड़ रुपये तक में खरीदा जा सकता है, वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. आपको बता दें कि बुमराह फिलहाल मुंबई इंडिया के लिए खेलते हैं. मुंबई ने उन्हें 12 करोड़ रुपये की रकम पर अपने साथ जोड़ा है. लेकिन इस बात की पूरी गारंटी है कि अगर बुमराह नीलामी में उतरते हैं. तो इनकी कीमत दोगुनी हो जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि हर टीम इसमें शामिल होने के लिए बोली जरूर लगाएगी.

जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार

विराट-रोहित या धोनी नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को IPL में मिल सकते हैं 100 करोड़, रॉबिन उथप्पा ने बताया चौंकाने वाला नाम
Jasprit Bumrah

इसकी वजह है जसप्रीत बुमराह का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन. इसमें कोई संदेह नहीं है कि बुमराह दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में से एक हैं. उनके जैसा गेंदबाज होना किसी भी टीम के लिए लग्जरी से कम नहीं है. वह नई गेंद के पहले ओवर में ही विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. साथ ही पुरानी गेंद से डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना भी उनकी खासियत है.

वह बीच के ओवरों में विकेट भी लेते हैं. यानी वह बल्लेबाजों को परेशान कर भी विकेट ले सकते है. यही वजह है कि हर टीम उन्हें आईपीएल ( IPL ) में शामिल करना चाहेगी और ऊंची बड़ी बोली लगाने के लिए भी तैयार रहेगी. खुद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा भी ये बात मानते हैं.

“बुमराह को आसानी से मिल सकते हैं 100 करोड़ रुपये” – रॉबिन उथपा

Robin Uthappa
Robin Uthappa

रॉबिन उथपा ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने क्रिकेट से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान जब उनसे आईपीएल ( IPL )नीलामी में 100 करोड़ रुपये की रकम पाने वाले भारतीय खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. उन्होंने विराट कोहली को बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बताया, जबकि रोहित शर्मा को बिकने वाले तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बताया।

उन्होंने कहा – आईपीएल ( IPL )में जसप्रीत बुमराह को आसानी से 100 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. जबकि तीसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया गया.

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़े मैच विनर है बुमराह

मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण पिछले साल आईपीएल ( IPL )में नहीं खेल पाए थे, जिसके कारण टीम प्लेऑफ तक ही पहुंच सकी. लेकिन वह आगामी सीजन में खेलते नजर आने वाले हैं, जो मुंबई इंडियंस के लिए बेहद खुशी की बात है. पिछले सीजन में टीम के पास तेज गेंदबाजी का अनुभव बहुत कम था. लेकिन बुमराह के आने से टीम को अनुभव हासिल हुआ है.साथ ही तेज गेंदबाजी में भी काफी सुधार हुआ है.

जसप्रीत बुमराह का IPL प्रदर्शन

अगर हम जसप्रीत बुमराह के आईपीएल( IPL ) प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में 120 मैच खेले हैं. उन्होंने 120 मैचों में 7.39 की इकॉनमी से 145 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेना रहा.

आईपीएल 2024 के लिए MI की पूरी टीम –

रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा

ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4… श्रेयस अय्यर ने BCCI को दिया तगड़ा जवाब, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होते ही खेली तूफ़ानी पारी, फिर भी टूट गया दिल