Shreyas Iyer: बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम शामिल नहीं है. चयनकर्ताओं ने दोनों खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होते ही टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अय्यर ने बोर्ड को करारा जवाब दिया है.
उन्होंने बल्ले से तूफानी खेल दिखाकर बीसीसीआई को आईना दिखाया है. लेकिन तूफानी प्रदर्शन के बावजूद स्टार बल्लेबाज अपनी पारी से जरूर नाखुश होंगे. ऐसा क्यों है आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.
Shreyas Iyer ने खेली तूफानी पारी
मालूम हो कि रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी खेल रहे हैं, जहां उनके बल्ले ने मुंबई की दूसरी पारी में कहर बरपाया है. अय्यर ने रणजी ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में 95 रन की पारी खेली. उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए 10 चोक और 3 छक्के लगाए.
इन आंकड़ों से खिलाड़ी के तूफानी प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. लेकिन वह अपने शतक से चूक गए. अगर उन्होंने पांच और जोड़ दिए होते तो फाइनल मैच में जरूर शतक जड़ देते.
श्रेयस अय्यर ने अहम पारी खेली
हालांकि, शतक नहीं लगाने के बावजूद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पारी हर किसी का मन मोह रही है. साथ ही उनकी ये मुंबई के लिए दूसरी पारी में 410 जैसा पहाड़ जैसा स्कोर बनाना बेहद जरूरी थी. आपको बता दें कि अय्यर की 95 रनों की पारी ऐसे समय आई है, जब उनका बीसीसीआई से विवाद चल रहा है.
मालूम हो कि बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया है. रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने की सजा अय्यर को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दी गई है. बता दें कि 29 वर्षीय बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस दौरान अय्यर का खराब प्रदर्शन देखने को मिला.
BCCI ने केंद्रीय अनुबंध से किया बाहर
Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंग्लैंड के खिलाफ दोनों मैचों में फ्लॉप रहे थे. यह बल्लेबाज काफी समय तक फ्लॉप रहा. ऐसे में चयनकर्ता ने अय्यर को इंग्लैंड मैचों से बाहर कर दिया और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए रणजी खेलने को कहा. लेकिन बल्लेबाज ने चोट का हवाला देकर क्वार्टर फाइनल मैच नहीं खेले और इसे नजरअंदाज कर दिया, साथ ही अपनी आईपीएल टीम केकेआर के अभ्यास कैम्प का दौरा किया. इस वजह से बल्लेबाज से नाराज होकर बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने उन्हें वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया. इस बात की पुष्टि हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में की गई है.
टीम इंडिया में एंट्री के खुलेंगे रास्ते]
लेकिन टीम इंडिया और बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होते ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रणजी ट्रॉफी खेलने की इच्छा जताई, जहां उन्होंने 95 रन की तूफानी पारी खेली, जो उनके लिए टीम इंडिया में वापसी के लिए अच्छा संकेत है. आपको बता दें कि अगर अय्यर इसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं और आईपीएल में भी वैसा ही खेल दिखाते हैं तो चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया में मौका देने के लिए मजबूर हो जाएंगे. मालूम हो कि अय्यर आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं, जहां वह टीम की कप्तानी करते हैं. लेकिन चोट के कारण वह पिछला सीजन नहीं खेल सके थे.
श्रेयस अय्यर के आईपीएल प्रदर्शन पर सभी की निगाहें
ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस बार आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए जरूर खेलते नजर आएंगे, जिस पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. अगर अय्यर आगामी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह केकेआर के लिए अच्छी बात होगी. साथ ही टीम इंडिया में दोबारा एंट्री के लिहाज से भी यह अय्यर के लिए काफी अच्छी बात है.
29 साल के खिलाड़ी के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 101 मैच खेले हैं. श्रेयस ने 101 पारियों में 31.55 की औसत और 125.38 की स्ट्राइक रेट से 2214 रन बनाए हैं. इस दौरान 19 अर्धशतक लगे हैं.
श्रेयस अय्यर का अंतरराष्ट्रीय करियर
वहीं मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) ने टीम इंडिया के लिए 14 टेस्ट, 59 वनडे और 51 टी20 खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 36 की औसत और 63 की स्ट्राइक रेट से 811 रन बनाए हैं। साथ ही 1 शतक भी नहीं लगाया है। इसके अलावा वनडे में अय्यर ने 49 की औसत और 101 की स्ट्राइक रेट से 2383 रन बनाए हैं. पांच शतक भी लगाए हैं. वहीं टी20 में इस बल्लेबाज ने 30 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 8 अर्धशतकों के साथ 1104 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : रविंद्र जडेजा के युग में इन 3 खूंखार ऑल राउंडर के साथ हुई नाइंसाफी, भारतीय कप्तान का भाई लिस्ट में शामिल