36 चौके-6 छक्के, आखिरी 5 मिनट में जमकर ड्रामा, नीदरलैंड्स के खिलाफ लुढ़कते-लुढ़कते जीता श्रीलंका, वर्ल्ड कप में खोला खाता

author-image
Alsaba Zaya
New Update
NED vs SL Highlights: 36 चौके-6 छक्के, आखिरी 5 मिनट में जमकर ड्रामा, नीदरलैंड्स के खिलाफ लुढ़कते-लुढ़कते जीता श्रीलंका

विश्व कप 2023 का मैच नंबर 19 नीदरलैंड बनाम श्रीलंका के बीच लखनऊ के मैदान पर खेला गया. इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और स्कोर बोर्ड पर 262 रनों का समान्य स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. मैच काफी रोमांच अंदाज़ में खेला गया, ऐसे में आईए डालते हैं मैच की हाइलाइट्स पर एक नज़र..

NED vs SL Highlights: नीदरलैंड ने किया संघर्ष

NED vs SL (1)

बल्लेबाज़ी करने उतरी नीदरलैंड टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रीलंका की गेंदबाज़ी आक्रमण के आगे संघर्ष करते दिखे. नीदरलैंड ने 10 विकेट गवांने के बाद 262 रन बनाया था.

3.4 ओवर में नीदरलैंड को पहला झटका

कसुन रजिथा ने श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने विक्रमजीत सिंह को 4 रन के स्कोर पर आउट किया.

10वें ओवर में श्रींलका का दूसरी सफलता

रजिथा ने अपना दूसका शिकार मैक्स ओ डाउड के रूप में बनाया. उन्होंने 16 रनों की पारी खेली थी.

कुसल मेंडिस ने पकड़ा कैच

नीदरलैंड को तीसरा झटका एकरमैन के रूप में लगा. उन्हें रजिथा ने पवेलिया लौटाया. एकरमैन ने 29 रनों का योगदान दिया.

मदुशंका को मिली पहली सफलता

मदुशंका ने बास डी लीडे को 6 रन के स्कोर पर आउट किया.

मदुशंका को मिली दूसरी सफलता

तेजा निदामानुरु 9 रन के स्कोर पर दिलाशाम मदुशंका को अपना विकेट दे बैठे.

तीक्षणा को मिली पहली विकेट

फिरकी गेंदबाज़ महीश तीक्षणा ने नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. कप्तान ने 16 गेंद में 16 रन बनाए.

NED vs SL Highlights: नीदरलैंड को करारा झटका

इस मैच में नीदरलैंड का ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साइब्रेंड एंगेलब्रेक्ट को दिलशान मदुशंका ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने 70 रन बनाए.

वेन डेर मेर्वे भी लौटे पवेलियन

47.2 ओवर में वेन डेर मेर्वे भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 7 रन बनाए.

वैन बीक ने जड़ा पहला अर्धशतक

नीदरलैंड के बल्लेबाज़ वैन बीक ने अपना पहला इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ा. हालांकि वह 48.4 ओवर में आउट हो गए. उन्होंने 59 रनों की पारी खेली.

नीदरलैंड ने गवांया अपना आखिरी विकेट

49.5 ओवर में नीदरलैंड ने अपना आखिरी विकेट नो गेंद पर गवां दिया. वैन मीकेरन रन आउट हो गए. उन्होंने 4 रन बनाए.

NED vs SL Highlights: श्रीलंका ने हासिल किया लक्ष्य

NED vs SL

263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने नीदलैंड को हरा दिया. टीम के सलामी बल्लेबाज़ों के अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए लंका को जीत दिला दी.

श्रीलंका को लग पहला झटका

4.3 ओवर में ही श्रीलंका को पहला झटका लगा. आर्यन दत्त ने सलामी बल्लेबाज़ कुसल परेरा को 5 रनों पर आउट कर दिया.

 आर्यन दत्त को मिली दूसरी सफलता

9.3 ओवर में दत्त ने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया. कुसल मेंडिस 11 रनों पर आउट हुए.

नीदरलैंड ने गवांया मौका

10वें ओवर की आखिरी गेंद पर नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स ने समरविक्रमा को स्टंप आउट करने का मौका गवां दिया.

NED vs SL Highlights: निसंका ने जड़ा अर्धशतक

14.3 ओवर में पथुम निसांका ने अर्धशतक जड़ा.

निसांका हुए आउट

16.1 ओवर में पथुम निसांका ने 54 रनों की पारी खेली. हालांकि वैन मीकेरन ने उन्हें आउट कर दिया.

आर्यन दत्त ने बनाया तीसरा शिकार

32.4 ओवर में आर्यन दत्त ने अपना तीसरा शिकार चरित असलंका के रूप में बनाया. सेट बल्लेबाज़ असलंका ने 44 रन बनाए.

धनजंय डिसिल्वा हुए आउट

धनजंय डिसिल्वा शानदार पारी खेलकर आउट हो गए. उ्न्होंने 30 रन बनाए.

सदिरा समरविक्रमा ने दिलाई जीत

विक्रमा ने 91 रनों की नाबाद पारी खेलकर श्रीलंका को जीत 5 विकेट से जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें; 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़

यह भी पढ़ें: ‘उन दोनों को बाहर निकालो…’ इन 2 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी चाहते हरभजन सिंह, कहा सूर्या और शमी को मिले मौका

World Cup 2023