52 चौके-11 छक्के, शतक के बदले शतक, नीदरलैंड्स को 23 साल के खिलाड़ी ने दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट, स्कॉटलैंड को 4 विकेट से रौंदा

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup 2023, NED vs SCO: 52 चौके-11 छक्के, शतक के बदले शतक, नीदरलैंड्स को 23 साल के खिलाड़ी ने दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट

NED VS SCO: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) क्वालीफ़ायर के 'सुपर सिक्स' दौर के निर्णायक मैच निथरलैंड और स्कॉटलैंड (NED vs SCO) के बीच खेला गया। इस मैच में निथरलैंड ने स्कॉट्लैंड पर 4 विकेट से जीत हासिल की। निथरलैंड की इस जीत के हीरो ऑलराउंडर बास डी लीडे रहे है। उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही नीदरलैंड्स भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड 2023 के लिए क्वालीफाई करने वाली 10वीं टीम बन गयी है। आइये आपको इस मैच की पूरी जानकरी देते है

NED vs SCO: मैच में स्कॉटलैंड ने 277 रन बनाए

Netherlands beat Scotland , ICC ODI World Cup Qualifier , World Cup 2023, Ned vs Sco

नीदरलैंड्स बनाम स्कॉटलैंड (NED vs SCO) मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 277 रन बनाए। ब्रेंडन मैकमुलन (110 गेंदों पर 106) और कप्तान रिची बर्गटन (84 गेंदों पर 64) ने उनके लिए अच्छा खेला। इन दोनों बल्लेबाजों ने 137 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अंत में टॉमस मैकिंतोश ने 28 गेंद में 5 चौको की मदद से नाबाद 38 रन का योगदान दिया।

इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाया। इसके अलावा इस मैच में निथरलैंड के गेंदबाजी भी काफी शानदार थी। डी लीडे ने स्कॉटलैंड के आधे बल्लेबाज को आउट किया। वही रयान क्लीन ने भी 2 विकेट अपने खाते में जोड़े। साथ वन बीक ने भी 1 विकेट लिए। इसलिए स्कॉटलैंड की पारी 50 ओवर में 9 विकेट पर 277 रन पर सिमट गई।

निथरलैंड की तरफ से बास डी लीडे ने खेली शतकीय पारी

 Netherlands beat Scotland , ICC ODI World Cup Qualifier , World Cup 2023, Ned vs Sco

गुरुवार को 'सुपर सिक्स' राउंड के मैच में डी लीडे ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड्स को एकतरफा जीत दिला दी। सबसे पहले, डी लीडे ने स्कॉटलैंड के आधे बल्लेबाज को आउट किया। इसके बाद डी लीड ने बल्ले से अपनी गुणवत्ता साबित की और 92 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 123 रनों की अद्भुत पारी खेली। लिहाजा, नीदरलैंड्स ने 278 रनों का लक्ष्य 42.5 ओवर में हासिल कर लिया और जीत दर्ज की।

अंक तालिका में स्कॉटलैंड से आगे निकलने के लिए उन्हें 44 ओवर में विजयी लक्ष्य तक पहुंचना था। नीदरलैंड (Ned vs Sco) को जीत दिलाने में डी ली को विक्रमजीत सिंह (49 गेंदों पर 40) और साकिब जुल्फिकार (32 गेंदों पर नाबाद 33) का समर्थन मिला। डि लीडे और जुल्फिकार ने छठे विकेट के लिए 11.3 ओवर में 113 रन की साझेदारी की। स्कॉटलैंड की तरफ से माइकल लास्क ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए इसके अलावा अन्य गेंदबाज कुछ नहीं कर सका।

NED vs SCO: नीदरलैंड ने अपने नेट रन रेट के दम बनाई जगह

 Netherlands beat Scotland , ICC ODI World Cup Qualifier , World Cup 2023, Ned vs Sco

बता दें कि नीदरलैंड्स ने पांचवीं बार वनडे विश्व कप के मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने इससे पहले 1996, 2003, 2007, 2011 में विश्व कप में हिस्सा लिया था। इसके अलावा मालूम हो कि 'सुपर सिक्स' दौर में एक मैच शेष रहते श्रीलंका ने पहले ही आठ अंकों के साथ विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। नीदरलैंड और स्कॉटलैंड (Ned vs Sco) के छह-छह अंक हैं। हालांकि, नीदरलैंड ने अपने नेट रन रेट के दम पर वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

विश्व कप की 10 टीमें

भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड।

ये भी पढ़ें : 4,4,4,4,6… सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट को बनाया T20, दिलीप ट्रॉफी में तूफानी फिफ्टी जड़कर BCCI को दिखाया आईना

World Cup 2023