Ned vs Omn : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 का सुपर सिक्स राउंड मैच खेला गया है. विश्व कप क्वालीफायर 2023 का आज पांचवां मैच नीदरलैंड और ओमान (Ned vs Omn) के बीच खेला गया. इस मैच में निथरलैंड 74 रन से जीत दर्ज की . इस मैच में नीदरलैंड के एक खिलाड़ी ने शतक जड़ा. इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. खास बात यह है कि यह खिलाड़ी भारतीय मूल का है लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के कारण वह नीदरलैंड के लिए खेलने चला गया है.
Ned vs Omn मैच में भारतीय मूल के विक्रमजीत सिंह नीदरलैंड तरफ से खेल रहे
बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह हैं. मालूम हो कि भारतीय मूल के महज 19 साल के विक्रमजीत सिंह का जन्म पंजाब के चीमा खुर्द में हुआ था. जब वह 7 साल के थे तब वह नीदरलैंड चले गए. 9 जनवरी 2003 को पंजाब के चीमा खुर्द में जन्मे विक्रमजीत सिंह बाएं हाथ से बल्लेबाज हैं. महज 15 साल की उम्र में नीदरलैंड ए (Ned vs Omn)के लिए डेब्यू किया था. आपको बता दें कि साल 1980 के दशक में पंजाब में काफी उग्रवाद हुआ था, जिसके चलते विक्रमजीत फॅमिली ने पंजाब छोड़ने का फैसला किया था.
विक्रम सिंह ने शतक बनाने के लिए इतनी गेंदों का सहारा लिया
इसी कड़ी में अब विश्व कप क्वालीफायर 2023 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए विक्रमजीत सिंह ने ओमान (Ned vs Omn) के खिलाफ शानदार शतक लगाया. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक था, जिसे पूरा करने में उन्होंने 102 गेंदें लीं. पारी की शुरुआत करने आए विक्रमजीत अच्छी लय में दिखे. पारी का छठा ओवर डालने आए कलीमुल्लाह पर लगातार दो चौके लगाकर उन्होंने अच्छी फॉर्म का संकेत दिया. उन्होंने अच्छे रन रेट से बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. क्रीज पर टिकने के बाद उन्होंने अपनी पारी को शतक में बदल दिया. इस दौरान उन्होंने 109 गेंदों में 110 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
विक्रमजीत सिंह का करियर
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में विक्रमजीत की बल्ले से ये दूसरी बड़ी पारी थी. इससे पहले वह जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक से चूक गए थे और 88 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद उन्होंने 8, 30, 37 और 0 रन का स्कोर बनाया. श्रीलंका के खिलाफ वह अपना खाता भी नहीं खोल सके.
इसके अलावा अगर विक्रमजीत सिंह के करियर पर नजर डालें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज विक्रमजीत ने 2022 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 23 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें करीब 33 की औसत से 750 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : 6,6,6,6… मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने T20 ब्लास्ट में उड़ाया गर्दा, 9 गेंदों में कूटे 44 रन, VIDEO हुआ वायरल