14वें रैंक की टीम ने 3 घंटे शाकिब की सेना को करवाया नागिन डांस, 1-1 रन को तरसे बांग्लादेशी बल्लेबाज, जीत में चमका डिलीवरी बॉय

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
NED vs BAN Highlights: 14वें रैंक की टीम ने 3 घंटे शाकिब की सेना को करवाया नागिन डांस, 1-1 रन को तरसे बांग्लादेशी बल्लेबाज

NED vs BAN Highlights: आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के 28वें मुकाबले में बांग्लादेश का सामना नीदरलैंड्स से हुआ। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन का यह पहला मैच जो कोलकाता में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई स्कॉट एडवर्ड्स की टीम 50 ओवर में 229 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद बांग्लादेश ने 142 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, डच टीम की 87 रन से शानदार जीत दर्ज की।

पावरप्ले में नीदरलैंड्स को लगे दोहरे झटके

NED vs BAN Highlights

पावरप्ले में ही नीदरलैंड्स की टीम को दोहरा झटका गया। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर तस्कीन अहमद ने विक्रमजीत सिंह को शाकिब अल हसन के हाथों आउट कराया। इसके बाद 2.2 ओवर में शोरिफ़ुल इस्लाम ने मैक्स ओ'डाउड का विकेट अपने नाम किया। विक्रमजीत सिंह तीन रन बनाकर पवेलीयन लौट गए, जबकि मैक्स ओ'डाउड खाता खोलने में नाकाम रहें। तीन ओवर में स्कोर 9/2।

बांग्लादेश के हाथ लगी तीसरी सफलता

14वें ओवर में बांग्लादेश के हाथ चौथी गेंद बांग्लादेश के हाथ तीसरी सफलता लगी। मुस्तफिजूर रहमान ने वेस्ले बर्रेसी को आउट कराया। उन्होंने 41 गेंदों में 41 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने उनका कैच पकड़ा। 14 ओवर के बाद स्कोर 63/3।

नीदरलैंड्स की आधी टीम लौटी पवेलीयन

107 रन के स्कोर पर नीदरलैंड्स की आधी टीम पवेलीयन लौट गई। 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर तस्कीन अहमद की गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने बास डी लीडे का कैच पकड़ा। उन्होंने 31 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। 27 ओवर के बाद स्कोर 107/5।

अर्धशतक जड़कर आउट हुए स्कॉट एडवर्ड्स

NED vs BAN Highlights

जहां एक छोर पर नीदरलैंड्स टीम के विकेट के गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं दूसरी छोर पर खड़े रहकर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 89 गेंदों पर 68 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके निकले। 47 ओवर में स्कोर 193/7।

नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

बांग्लादेश के खिलाफ नीदरलैंड्स की टीम बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। इसके बावजूद स्कॉट एडवर्ड्स की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम ने 230 रन चुनौतीपूर्ण लक्ष्य बांग्लादेश को दे दिया। स्कॉट एडवर्ड्स ने 68 रन की तूफ़ानी पारी खेली। मैक्स ओ'डाउड ने 68 रन और साइब्रैंड एंगलब्रेख्त णए 35 रन का योगदान दिया।

कॉलिन ऐकरमैन 15 रन, बास डी लीडे 17 रन, शरीज़ अहमद 6 रन और आर्यन दत्त 9 रन बनाकर आउट हुए। लोगन वैन बीक ने 23 रन की नाबाद पारी खेली। बांग्लादेश के लिए शोरिफ़ुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान और मेहदी हसन ने दो-दो सफलताएं हासिल की। शाकिब अल हसन ने एक विकेट झटकाई।

स्कॉट एडवर्ड्स ने की शानदार विकेटकीपिंग

NED vs BAN Highlights

बांग्लादेश द्वारा दिए गए टारगेट को चेज़ करने के लिए मैदान पर आई नीदरलैंड्स की शुरुआत खराब रही। स्कॉट एडवर्ड्स ने अपनी कमाल की विकेटकीपिंग से बांग्लादेश पर जमकर कहर बरपाया। उन्होंने शानदार फील्डिंग कर बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई। पहले 4.2 ओवर में आर्यन दत्त की गेंद पर उन्होंने लिटन कुमार दास का कैच पकड़ा लिया।

लिटन दास कुमार ने 12 गेंदों पर 3 रन बनाए। फिर इसके अगले ही ओवर में स्कॉट एडवर्ड्स ने तंज़िद को भी कैच आउट कर दिया। 5.2 ओवर में लोगन वैन बीक ने तंज़िद हसन का अपने नाम किया। वह 16 गेंदों पर 15 रन ही जड़ सके। फिर मेहदी हसन मिराज 35 रन बनाने के बाद अपना विकेट स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों गंवा बैठे।

पॉल वैन मीकरेन ने बांग्लादेश पर ढाया कहर

स्कॉट एडवर्ड्स के बाद पॉल वैन मीकरेन बांग्लादेश के लिए काल साबित हुए। उन्होंने नजमुल शान्तो, शाकिब अल हसन और मुशफ़िक़ुर रहीम का विकेट झटकाया। नजमुल शान्तो ने 9 रन और शामिल अल हसन ने 5 रन की पारी खेली। मुशफ़िक़ुर रहीम एक रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे।

42.2 ओवर में ताश के पत्तों की तरह बिखरे बांग्लादेश टीम 

नीदरलैंड्स के खिलाफ बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के दौरान बेहद ही बुरे हाल में नजर आई। तंज़िद हसन, मेहदी मिराज हसन, महमुदउल्लाह, महदी हदन, तस्कीन अहमद और मुस्तफ़िज़ुर रहमान के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। इन खिलाड़ियों ने क्रमशः 15 रन, 35 रन, 20 रन, 17 रन, 11 रन और 20 रन बनाए।

लिटन दास कुमार तीन रन, नजमुल शान्तो नौ रन, शाकिब अल हसन पांच रन, और मुशफ़िक़ुर रहीम एक रन बनाकर आउट हुए। नीदरलैंड्स के लिए पॉल वैन मीकरेन ने चार विकेट ली, जबकि बास डी लीडे ने दो विकेट झटकाई। आर्यन दत्त, लोगन वैन बीक और कॉलिन ऐकरमैन ने एक-एक विकेट निकाली।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

SHAKIB AL HASAN Scott Edwards World Cup 2023 NED vs BAN