NED vs AFG Highlights: 3 नवंबर को विश्व कप 2023 का मैच नंबर 34 नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हालांकि पहले बल्लेबाजी करने का फैसला नीदरलैंड के लिए गलत साबित हुआ. नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर स्कोर बोर्ड पर नहीं लगा सकी, जिसकी वजह से टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा. मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर था ऐसे में आइए डालते हैं मैच की हाइलाइट्स पर एक नज़र.
NED vs AFG Highlights:नीदरलैंड ने बनाए थे 179 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम खासा कमाल नहीं कर सकी और केवल 189 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. टीम पूरा 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 43.3 ओवर में ही सिमट गई.
अफगानिस्तान को मिली पहली सफलता
अफगानिस्तान को पहले ही ओवर की पांचवी गेंद पर पहली सफलता मिली. स्पिन गेंदबाज मुजीबुर रहमान ने बर्रेसी को चलता किया.
अज़मतउल्लाह ने किया रन आउट
11.3 ओवर में अजमतउल्लाह ने मैक्सओडाउ को 42 रनों पर चलता किया.
लगातार 2 बल्लेबाज हुए रन आउट.
फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने 18.3 ओवर में एकैरमैन को 29 रनों पर रन आउट कर दिया. इसके बाद इकराम अखिल ने 18.4 ओवर में एडवर्ड्स को रन आउट किया. एडवर्ड्स ने 0 रन बनाए.
नीदरलैंड को लगा पांचवा झटका
20.2 ओवर में मोहम्मद नबी ने बस डी लीडे को तीन रनों के स्कोर पर चला कर दिया.
साकिब जुल्फिकार भी हुए आउट
नूर अहमद ने साकिब जुल्फिकार को 25.3 ओवर में तीन रनों के स्कोर पर पेवेलियन की राह दिखा दी.
मोहम्मद नबी को दूसरी सफलता
30.6 ओवर में मोहम्मद नबी ने वैन बीक को दो रनों के स्कोर पर स्टंप आउट करा दिया.
NED vs AFG Highlights:अफगान ने किया चौथ रन आउट
34.4 ओवर में मोहम्मद नबी और इकराम अली हिल ने मिलकर साइब्रांड को रन आउट कर दिया. उन्होंने 86 गेंद में 58 रनों की शानदार पारी खेली.
इब्राहिम जरदान का शानदार कैच
एक ओवर में इब्राहिम ज़ारदान ने नूर अहमद की गेंद पर शानदार कैच पकड़ा उन्होंने वान डेर मेरवे को 11 रनों पर आउट कर दिया.
मोहम्मद नबी को मिली आखिरी सफलता
40.3 ओवर में मोहम्मद नबी को आखिरी सफलता मिली उन्होंने वैन मीक्रैन एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
NED vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने हासिल किया लक्ष्य
180 रनों के सामान्य लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने जीत हासिल की विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की यह चौथी जीत थी. हालांकि इस मैच में सलामी जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन नहीं किया.
NED vs AFG Highlights: नीदरलैंड को मिली पहली सफलता
5.3 ओवर में रहमानउल्लाह गुरबाज़ 10 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए उन्हें वैन बीक ने अपना शिकार बनाया.
इब्राहिम जरदान भी हुए आउट
10.01 ओवर में इब्राहिम जरदान ने वैन डेर मेर्वे का शिकार हो गए. इब्राहिम ने 20 रनों की पारी खेली.
रहमत शाह की शानदार पारी का अंत
अफगान की ओर से रहमत शाह ने 52रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि उन्हें शाकिब ज़ुल्फेकार ने 22.4 ओवर में अपना शिकार बनाया.
कप्तान ने दिलाई जीत
इस मैच में कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने 56 रनों की पारी खेलकर अफगान को 7 विकेट से जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा