Suryakumar Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को कई बड़े झटके लग चुके हैं. टीम के कई खिलाड़ी इंजरी की वजह से शुरुआती मैचों से बाहर हो चुके हैं. अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है जो टीम के लिए निराशाजनक हो सकती है. खुद सूर्यकुमार ने ऐसा संकेत दिया है जिससे उनके फैंस निराश हो चुके हैं. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
Suryakumar Yadav से जुड़ी बड़ी खबर
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साउथ अफ्रीका दौरे पर आखिरी टी 20 के दौरान इंजर्ड हो गए थे. इंजरी के बाद उनका ऑपरेशन हुआ था. पहले यह बताया गया था कि सूर्या आईपीएल 2024 के शुरुआती 2 मैच से बाहर रह सकते हैं. लेकिन अब जो खबर आ रही है वो सूर्या, मुंबई इंडियंस फैंस को निराश कर सकती है. ताजा खबरों के मुताबिक सूर्यकुमार यादव 19 मार्च को हुए फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं.
उन्हें एनसीए द्वारा आईपीएल खेलने की मंजूरी नहीं मिली है. इसका अर्थ यह हुआ कि सूर्या सिर्फ 2 मैच नहीं बल्कि आईपीएल 2024 के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए ये स्थिति बेहद निराशाजनक है और सोशल मीडिया पर टूटे दिल की इमोजी शेयर करते हुए उन्होंने अपने दुख को बयां किया है.
मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पिछले कई सीजन से मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम की रीढ़ रहे हैं. सूर्या ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टीम को कई मैच जीताए हैं. इस सीजन में भी उनसे टीम को बड़ी उम्मीदें हैं लेकिन उनकी इंजरी ने उनके फैंस के साथ मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट और फैंस को निराश किया है.
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए टीम के पास कई विकल्प हैं लेकिन जो क्षमता और कद सूर्या का है वो किसी के पास नहीं है. इसी वजह से सूर्या का इंजरी टेस्ट पास नहीं कर पाना मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ा झटका है. इससे टीम के परिणाम पर असर पड़ेगी.
इंजरी या कुछ और
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए थे. इसके बाद से लगातार ये खबरें आ रही थी कि वे आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे. आईपीएल जैसे जैसे करीब आया वैसे वैसे सूर्या के आईपीएल 2024 के शुरुआती 2 मैचों से बाहर होने की खबर रिपोर्ट की गई.
लेकिन अब जबकि आईपीएल 2024 की शुरुआत में चंद दिन ही शेष है उनके इंजरी टेस्ट पास न करने की खबर थोड़ा संदेह पैदा करती है. दरअसल, रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के फैसले का विरोध करने वाले खिलाड़ियों में सूर्या भी शामिल हैं.
सूर्या ने तब भी सोशल मीडिया पर ब्रोकेन हार्ट की इमोजी लगाई थी. हार्दिक पांड्या के गुजरात का कप्तान बनने के बाद सूर्या को उम्मीद थी कि वे रोहित शर्मा के बाद मुंबई के कप्तान बनेंगे. उन्होंने इस बीच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी भी की. लेकिन हार्दिक ने फिर से बीच में एंट्री मारते हुए कप्तानी संभाल ली.
मैनेजमेंट का यह फैसला इस खिलाड़ी को रास नहीं आया है. इसलिए ये भी संभव हो सकता है कि इंजरी की आड़ में वे हार्दिक की कप्तानी में न खेलना चाहते हों और इसी वजह से इंजरी के बहाने खुद को बाहर रख रहे हों.
ये खिलाड़ी भी पहले हाफ से लगभग बाहर
सिर्फ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस को सीजन की शुरुआत से पहले ही कई और बड़े झटके लगे हैं. साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर गेराल्ट कोएट्जी, श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका इंजरी की वजह से आईपीएल 2024 के पहले हाफ से बाहर हो चुके हैं. वहीं आस्ट्रेलियाई तेज जेसन बेहरेनड्रॉफ पूरे सीजन से ही बाहर हो चुके हैं.
इन तीनों खिलाड़ियों की इंजरी नए कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए मुसीबत है. टीम के प्लेइंग XI में संतुलन बनाते हुए खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन किस तरह निकलवाते हैं इसी में हार्दिक पांड्या की परीक्षा होनी है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के साथ भी उनका बेहतर प्रदर्शन निकलवाना होगा क्योंकि उनके कप्तान बनने के बाद इन दो खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है.
ये भी पढ़ें- 24 साल की उम्र में सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, मैदान पर दौड़ता है कछुए की चाल
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले 2 हिस्सों में बटी मुंबई इंडियंस, हार्दिक को मिला ईशान का साथ, तो रोहित के साथ ये 2 सीनियर खिलाड़ी