अर्शदीप सिंह ने लिया एडन मारक्रम का विकेट, तो कॉमेंट्री बॉक्स में नवजोत सिंह सिद्धू ने किया भांगड़ा, VIDEO वायरल
By Alsaba Zaya
Published - 29 Jun 2024, 05:22 PM

Arshdeep Singh: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला बारबाडोस में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. लेकिन विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी ने भारत को 176 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया.
बाद में भारतीय गेंदबाज़ों ने पहले पावर प्ले में अपना जलवा दिखाया. हालांकि जब अर्शदीप ने अफ्रीका का दूसरा विकेट झटका तब कॉमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)ने कॉमेंट्री बॉक्स में भंगड़ा डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Arshdeep Singh ने झटका विकेट तो खुशी से झूम उठे सिद्धू
- भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करे हुए 176 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने रीज़ा हेंडरिक्स को आउट किया.
- वहीं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)ने अफ्रीका का दूसरा विकेट एडेन मार्करम के रूप में लिया. उन्होंने मार्करम को कॉट बिहाइंड आउट किया.
- इस विकेट के बाद कॉमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेंट्री बॉक्स में ही भांगड़ा डांस करने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो -
— akash singh (@akashsingh17654) June 29, 2024
मार्करम और रीज़ा नहीं कर सके कमाल
- साउथ अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे रीज़ा हेंडरिक्स ने 5 गेंद में 4 रन बनाए. वहीं कप्तान एडेन मार्करम ने भी खासा निराश किया. उन्होंने भी 5 गेंद में 4 रन बनाए थे.
- हालांकि इसके बाद अफ्रीकी पारी को क्विंटन डीकॉक ने संभाला. उन्होंने 31 गेंद में 39 रन बनाया. अंत में अर्शदीप सिंह ने ही उन्हें पवेलियन की राह दिखाई.
- टी-20 विश्व कप में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी की है. वे लगभग सभी मैच में भारतीय गेंदबाज़ी विभाग की ओर से अहम भूमिका निभा रहे हैं.