Navjot Singh Sidhu ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, RCB-MI या GT नहीं बल्कि इस टीम को बताया ट्रॉफी जीतने का दावेदार
Published - 20 May 2025, 01:27 PM | Updated - 20 May 2025, 01:34 PM

Table of Contents
Navjot Singh Sidhu: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सफर अब प्ले-ऑफ तक पहुंच चुका है। टॉप-4 में पहुंचने वाली तीन टीमों के नाम साफ हो चुके हैं, जबकि चौथे स्पॉट के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में जंग है। लेकिन प्ले-ऑफ के मुकाबलों से पहले ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने विनर टीम को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने बताया कि आईपीएल की जोड़ी कमाल करने वाली है और ट्रॉफी की भी प्रबल दावेदारी पेश कर रही है।
पंजाब किंग्स ने राजस्थान को 10 रनों से चटाई धूल।
श्रेयस अय्यर को पंजाब के इन 2 खिलाड़ियों पर है गर्व
Navjot Singh Sidhu ने IPL 2025 विनर टीम को लेकर कर दी भविष्यवाणी

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में कमेंट्री करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि आईपीएल 2025 का टाइटल जीतने की श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की इस टीम ने वो कर के दिखा दिया है, जिसकी किसी को उनसे उम्मीद नहीं थी।
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि "टीम में वही प्लेयर्स हैं, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, नेहाल वढेरा. प्रियांश आर्य तो अभी लीग से आ रहा है। तो उन्हें विश्वास देकर ऐसा बना दिया है कि वो मैच विनर बन गए हैं। आज आप देखिए नेहाल वढेरा की 70 रनों की कमाल की पारी, 180 की स्ट्राइक रेट से और साथ में शशांक सिंह की पारी। अलग-अलग मैचों में अलग-अलग प्लेयर को मैन ऑफ़ द मैच बनना। मतलब इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता।"
Navjot Singh Sidhu ने बताया कौन सी टीमें खेलेंगी फाइनल
पंजाब किंग्स की तारीफ करने के साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बारे में भी बताया है। उन्होंने कहा कि "पंजाब किंग्स ना सिर्फ आगे आई है बल्कि खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी है। मुझे दावे के साथ लग रहा है कि पंजाब किंग्स टॉप 2 में जाएगी, उनके साथ दूसरी टीम आरसीबी या गुजरात होगी और टॉप 2 में जो पहुंचता है, उनमें से ही कोई खिताब जीतता है। साल 2011 से जो भी टीम खिताब जीती है, वो टॉप 2 में से ही जीती है। सिर्फ 1 बार 2016 में हैदराबाद जीती थी, जो टॉप 2 में नहीं थी। क्योंकि 3 मैच आपको लगातार जीतने होंगे, लगातार ट्रेवल करना होगा।"
साल 2014 में आखिरी बार प्ले-ऑफ में पहुंची थी पंजाब
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन पंजाब फ्रैंचाइजी का सफर आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है। टीम आखिरी बार साल 2014 में प्लेऑफ के फाइनल में पहुंची थी। इससे बाद से टीम लीग स्टेज से ही बाहर होती आई है। साल 2014 में पंजाब टीम फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन खिताबी जंग में केकेआर से हार गई थी। अब तक टीम सिर्फ साल 2008 और 2014 में ही टॉप-4 में गई है। लेकिन इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने कमाल किया है।
ये भी पढ़ें- जानिए क्या है आईपीएल 2025 की प्वाइंट टेबल का हाल, किस टीम को मिली है बादशाहत
Tagged:
Navjot Singh Sidhu shreyas iyer IPL 2025 PUNJAB KINGS Ricky Ponting INDIAN PREMIER LEAGUE