IPL 2025 के विजेता को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, RCB या GT नहीं बल्कि ये टीम जीतेगी खिताब
Published - 19 May 2025, 04:11 PM | Updated - 19 May 2025, 04:12 PM

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपनी कॉमेंट्री के अनोखें अंदाज को लेकर विश्व भर में प्रसिद्ध है. उनकी कॉमेंट्री की दुनिया दिवानी है. वहीं आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में किस टीम के हाथ ट्रॉफी लगेगी. उसके लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणियां की जा रही है.
इस बीच चैंपियन टीम को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनी राय सांझा कर दी. उन्होंने आरसीबी या गुजरात टाइटंस पर बल्कि इस ऐसी टीम पर बड़ा दांव खेला है जो IPL 2025 का खिताब अपने नाम कर सकती है. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं उस टीम के बारे में...
Navjot Singh Sidhu ने इस टीम को बताया IPL 2025 का विजेता

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां सीजन प्लेऑफ की ओर बढ़ चुका है. टूर्नामेंट में 60 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस बीच 3 टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. चौथी टीम की तलाश जारी है. समीकरण के मुकाबिक दिल्ली या मुंबई में कोई एक टीम क्वालिफाई कर सकती है.
लेकिन, इस समय सबसे बड़ा सवाल ये है कि IPL 2025 में कौन-सी टीम खिताब अपने नाम कर सकती है. वहीं इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बड़ी भवष्यवाणी कर दी है. उनका मानना है कि पंजाब किंग्स की टीम 18वें सीजन में टाइटल जीत रही है. उन्होंने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
''पंजाब ने जिस अंदाज में खेल दिखाया है, उसे देखकर मुझे लगता है कि पंजाब अब खिताब जीतने की दावेदार है.''
'पंजाब ने परफॉर्मेंस से दिखाया है कि असंभव कुछ भी नहीं है'
पंजाब किंग्स टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. बीती रात यानी आईपीएल के 59वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर पंजाब ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. कप्तान श्रेयस शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. हर खिलाड़ी ने अलग-अलग मैच में अपना बेस्ट दिया है.
पूरी टीम एक जूट होकर खेल रही और सबसे बड़ी बात यह कि परफॉर्मेस दे रही है. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि पंजाब किग्स IPL 2025 का खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है. उन्होंने आगे कहा,
''अलग-अलग खिलाड़ी सामने आकर परफॉर्म कर रहे हैं. पंजाब के टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करके एक ऐसी दहाड़ लगाई कि अब यह टीम खिताब जीतने की दावेदार बन गई है, पंजाब के खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से दिखाया है कि असंभव कुछ भी नहीं है."
यह भी पढ़े : IND vs ENG: BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ नए कोच का किया ऐलान, गंभीर की जगह इस ऑलराउंडर को दी जिम्मेदारी
Tagged:
Navjot Singh Sidhu IPL 2025 PUNJAB KINGS