नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को उनके हंसमुख स्वभाव के लिए जाना जाता है. वह इन दिनों सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं. क्योंकि 34 साल पुराने रोडवेज मामले में उन्हें 1 साल की सजा सुनाई गई है. सिद्धू को पटिलाया सेंटर जेल में क्लर्क का काम मिला है. बता दें कि, सिद्धू राजनीति और खेल की दुनिया में बड़ा चेहरा रहे हैं. चलिए आपको उनसे जुड़े एक पुराने किस्से के बारे में बताते हैं. जब उन्होंने एक रसगुल्ले के लिए सीनियर खिलाड़ी को जोरदार तमाचा जड़ दिया था.
Navjot Singh Sidhu ने खुद किया था इस बात का खुलासा
नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. उसके बाद उन्होंने राजनीति की दुनियां में कदम रखा. अधिकांश खिलाड़ियों को देखा जाता है कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में दूसरी पारी का आगाज करते हैं. गौतम गंभीर, कीर्ति आजाद ऐसे कई उदारण हैं.
मगर आज हम उनके बारे में बात नहीं करेंगे. बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से जुड़े एक मजेदार किस्से के बारे में बताएंगे. जब सिद्धू ने अपने सीनीयर खिलाड़ी मनोज प्रभाकर की पिटाई कर दी थी. तो मामला कुछ यूं था...
नवजोत सिंह सिद्धू गर्म मिजाज के व्यक्ति हैं. जिन्हें छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है. उन्हें गुस्सा होते हुए मैदान पर भी कई बार देखा गया. खैर कोई बात नहीं. चलिए अपने प्वाइंट पर वापस आते हैं. यह बात साल 1993 की है. जब टीम इंडिया एक दौरे पर गई हुई थी.
यह था पूरा मामला, जिस पर सिद्धू को आ गया गुस्सा
टीम के सभी खिलाड़ी एकजुट होकर डीवीडी पर फिल्म देख रहे थे. नवजोत सिंह सिद्धू पहले ही इस फिल्म को देख चुके थे. तो, वह दूसरी डीवीडी लेकर अन्य खिलाड़ियों के साथ अलग कमरे में देखने चले गए. इस बात पर उनकी बहस सीनियर खिलाड़ी मनोज प्रभाकर से हो गई. खैर, मनोज प्रभाकर इस मामले पर कुछ नहीं कहते.
इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू का रसगुल्ले खाने का मन करता है. वह जैसे ही रसगुल्ले खाने के लिए आगे बढ़ते हैं. वैसे ही उन्हें मनोज प्रभाकर सिद्धू को टोक देते हैं. इस बात पर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) बुरी तरह से गुस्सा हो जाते हैं और पूर्व खिलाड़ी मनोज प्रभाकर को पीटना शुरू कर देते हैं. इस बात का खुलासा खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने टीवी शो द कपिल शर्मा में किया था.