Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया है. फैंस इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं. पांड्या की कप्तानी में मुंबई का आईपीएल में बुरा हाल है. अभी तक खेले गए तीनों मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. फैंस पांड्या की कप्तानी से बिल्कुल भी खुश नहीं दिख रहे हैं. वहीं अब आईपीएल में कॉमेंट्री कर रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने इस पूरे प्रकरण पर अपनी राय साझा की है. आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या कह दिया?
'Rohit Sharma के साथ ऐसा नहीं होता'- सिद्धू
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शामिल होते हैं. उनकी कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने 1 नहीं बल्कि 5 बार टाइटल जीता.
- लेकिन, उन्हें 17वें सीजीन में कप्तानी से हटाए जाने के बाद फैंस काफी नाराज और इस मामले पर अपने-अपने मत रख रहे हैं.
- हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाना फैंस को पच नहीं रहा है. वह मैदान पर उन्हें देखते ही हूटिंग करना शुरू कर देते हैं.
- नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का मानना है कि भारतीय बोर्ड अक्टूबर में इस बात का खुलासा कर देता कि वह टी20 में कप्तानी करेंगे तो शायद फ्रेंचाइजी उन्हें नहीं हटाती. सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर आगे बातचीत करते हुए कहा,
''अगर BCCI नेअक्टूबर की शुरुआत में घोषणा की होती कि रोहित शर्मा 2024 में भारत के टी20 वर्ल्ड की टीम के कप्तान के होंगे तो शायद फ्रेंचाइजी ने यह फैसला नहीं लेता."
'पांड्या ने मैच जीत लिए होते तो कोई शोर नहीं मचाता'- सिद्धू
- हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को तीनों मैचों में हार मिली है. वही वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.
- जिसके बाद पांड्या ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने उनका बचाव किया. उनका मानना है कि हार्दिक ने ये सभी मैच जीत लिए होते कोई कुछ भी हंगामा देखने को नहीं मिलता.
"ये बात किसी को हजम नहीं हो रही कि भारत का हीरो, भारत का कप्तान, हमारी फ्रेंचाइजी का कप्तान नहीं है. उसने क्या ग़लत किया है? फ्रेंचाइजी के प्रशंसक यही सोच रहे होंगे. लेकिन उसे क्या करना होगा? सफलता जैसी सफल कोई चीज़ नहीं है. अगर उन्होंने ये दोनों मैच जीत लिए होते तो कोई शोर नहीं मचाता."
हार की हैट्रिक लगाकर खाता भी नहीं खोल सकी है MI
- मुंबई इंडियंस की शुरूआत आईपीएल 2024 सीजन में बेहद खराब रही है. अब तक टीम ने 3 मैच खेले और तीनों में ही हार का वो मुजायरा देखने को मिला जिसकी फैंस ने कल्पना तक नहीं की थी.
- हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मुंबई को लगातार इस तरह से हार के साथ शुरूआत करना पड़ा हो. ऐसी स्थिति रोहित शर्मा की भी कप्तानी में देखने को मिल चुकी है. साल 2022 में ही मुंबई को लगातार 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.
- लेकिन, हार्दिक को जिस तरह से जीटी से ट्रेड कर अंबानी ने उन्हें पहले टीम का हिस्सा बनाया और फिर कमान सौंप दी उससे फैंस ज्यादा ही खफा हैं. इस बात का अंदाज अब तक खेले गए तीन मैच में MI के नए कप्तान की ट्रोलिंग से लगाया जा सकता है.
- फिलहाल मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत की तलाश है, उम्मीद है कि अगले मैच में खाता खोलने में सफल हो सकेगी.