रोहित शर्मा के साथ कप्तानी को लेकर मुंबई इंडियंस में हुए भेदभाव पर इस दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी, अंबानी और हार्दिक को लगाई फटकार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
navjot singh sidhu angry over removing rohit sharma from captaincy and making hardik captain

'पांड्या ने मैच जीत लिए होते तो कोई शोर नहीं मचाता'- सिद्धू

  • हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को तीनों मैचों में हार मिली है. वही वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.
  • जिसके बाद पांड्या ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने उनका बचाव किया. उनका मानना है कि हार्दिक ने ये सभी मैच जीत लिए होते कोई कुछ भी हंगामा देखने को नहीं मिलता.

"ये बात किसी को हजम नहीं हो रही कि भारत का हीरो, भारत का कप्तान, हमारी फ्रेंचाइजी का कप्तान नहीं है. उसने क्या ग़लत किया है? फ्रेंचाइजी के प्रशंसक यही सोच रहे होंगे. लेकिन उसे क्या करना होगा? सफलता जैसी सफल कोई चीज़ नहीं है. अगर उन्होंने ये दोनों मैच जीत लिए होते तो कोई शोर नहीं मचाता."

हार की हैट्रिक लगाकर खाता भी नहीं खोल सकी है MI

  • मुंबई इंडियंस की शुरूआत आईपीएल 2024 सीजन में बेहद खराब रही है. अब तक टीम ने 3 मैच खेले और तीनों में ही हार का वो मुजायरा देखने को मिला जिसकी फैंस ने कल्पना तक नहीं की थी.
  • हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मुंबई को लगातार इस तरह से हार के साथ शुरूआत करना पड़ा हो. ऐसी स्थिति रोहित शर्मा की भी कप्तानी में देखने को मिल चुकी है. साल 2022 में ही मुंबई को लगातार 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.
  • लेकिन, हार्दिक को जिस तरह से जीटी से ट्रेड कर अंबानी ने उन्हें पहले टीम का हिस्सा बनाया और फिर कमान सौंप दी उससे फैंस ज्यादा ही खफा हैं. इस बात का अंदाज अब तक खेले गए तीन मैच में MI के नए कप्तान की ट्रोलिंग से लगाया जा सकता है.
  • फिलहाल मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत की तलाश है, उम्मीद है कि अगले मैच में खाता खोलने में सफल हो सकेगी.
Rohit Sharma Mumbai Indians Navjot Singh Sidhu IPL 2024