Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट फैंस तेज गेंदबाजी के काफी दीवाने हैं। क्योंकि टीम इंडिया के पास 150 किलोमीटर की इस स्पीड से गेंदबाजी करने वाले बहुत कम गेंदबाज हैं। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के पास लंबे समय से इस स्टाइल का गेंदबाज नहीं है। लेकिन बीच में भारत को एक ऐसा गेंदबाज मिला, जो 150 किलोमीटर की स्पीड से गेंदबाजी करता था।
लेकिन महज 2 मैचों के बाद उसे मौके मिलना बंद हो गए। न तो रोहित शर्मा की कप्तानी में और न ही विराट कोहली की कप्तानी में इस होनहार गेंदबाज को मौका नहीं मिला। अब तो चयनकर्ता भी उसे भूल चुके हैं। आइए जानते हैं कौन है ये गेंदबाज।
Rohit Sharma की कप्तानी में ये खिलाड़ी नहीं कर पाया वापसी
बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। हालांकि इस सीरीज के बाद कुछ मैचों में अजिंक्य रहाणे ने भारत की कप्तानी की थी। क्योंकि विराट पिता बनने की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौट आए थे। उस समय घरेलू क्रिकेट में दिल्ली से खेलने वाले नवदीप सैनी का नाम भी भारतीय टीम में शामिल था।
ब्रिसबेन में हुए मैच में उन्हें भारत के लिए मौका भी मिला था। यह उनका भारत के लिए आखिरी मैच था। इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में इस गेंदबाज को मौका नहीं मिला।
नवदीप सैनी बेहद शानदार गेंदबाज
नवदीप सैनी की खास बात यह है कि वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। लेकिन वह सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेल पाए। दरअसल चोटों की वजह से नवदीप का करियर प्रभावित रहा है। 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें कमर में चोट लग गई थी। फिर उसके बाद 2022 में सैनी को पीठ में चोट लग गई। इन चोटों की वजह से वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में वापसी नहीं कर पाए।
2021 के बाद टीम इंडिया में नहीं मिला मौका
गौरतलब है कि नवदीप सैनी ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने इसी साल टी20 इंटरनेशनल में भी अपना डेब्यू मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला था। लेकिन सैनी को साल 2021 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। भारत के लिए मैच खेलने की बात करें तो सैनी ने 2 टेस्ट मैचों में 4 विकेट, 8 वनडे मैचों में 6 विकेट और 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें : तीसरे टी20 से Sanju Samson का कटा पत्ता, गौतम गंभीर ने इस धाकड़ बल्लेबाज से किया रिप्लेस