बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही एक नाम जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिल और दिमाग में छाया हुआ है वो रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का है। सीरीज की शुरुआत के पहले ही कंगारू अश्विन को लेकर अधिक सचेत थे और उनका यह डर नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सच भी साबित हुआ जब भारतीय स्पिनर ने अकेले ही आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पवेलियन की राह दिखा दी थी। यह तो रही खिलाड़ियों की बात, लेकिन उनकी पत्नियां भी अश्विन से परेशान आ चुकी है।
नेथन लायन ने किया सनसनीखेज खुलासा
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों पर भी हावी होते हुए नजर आ रहे हैं। नागपुर टेस्ट से पहले मेहमानों ने महेश पीठिया नाम के भारतीय स्पिनर की मदद लेकर अभ्यास किया क्योंकि उनका एक्शन अश्विन से मेल खाता है। लेकिन उनकी सारी तैयारी दूसरी पारी में धरी-धरी रह गई। अब कंगारू स्पिनर नेथन लायन (Nathan Lyon) की ओर से एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कुबूल किया है कि वह अश्विन की वीडियो लैपटॉप में लगाकर देखते हैं जिससे उनकी पत्नी दुखी हो जाती है। लायन ने कहा,
"ईमानदारी से कहूं तो मैं अश्विन से बिल्कुल अलग गेंदबाज हूं। क्या मैंने यहां आने से पहले उनके बहुत सारे फ़ुटेज देखे? हां, 100 प्रतिशत। मैंने घर पर लैपटॉप के सामने बैठकर अपनी पत्नी को पागल करते हुए बहुत समय उनके फुटेज देखे। ये सब कुछ सीखने के बारे में है। सबसे अच्छी बात ये है कि हम लगातार सीख रहे हैं और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।"
अश्विन ने मुझे बहुत कुछ सिखाया - Nathan Lyon
नेथन लायन (Nathan Lyon) ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह भले ही अश्विन से गेंदबाजी के मामले में बिल्कुल अलग गेंदबाज हो लेकिन उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा और समय मिलने पर दोनों के बीच अच्छी बातचीत भी हुई है। लायन ने कहा,
"उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। बैठकर और उनसे बात करके, उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और ये सिर्फ यहां के लिए नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी है। ऐश के पास कुछ कौशल हैं जो मेरे पास हैं मैं उन्हीं के साथ आगे विकास करना चाहूंगा। इसलिए मुझे लगता है कि मैं अभी भी बेहतर हो सकता हूं।"
दिल्ली में तुरुप का इक्का बन सकते हैं R Ashwin
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। इस स्टेडियम की पिच पर भी अश्विन (R Ashwin) कंगारुयों पर कहर बनकर टूट सकते हैं। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अबतक के सबसे सफल गेंदबाजों में हैं। अश्विन ने अबतक 447 विकेट हासिल किए हैं, भारतीय पिचों पर उनका कद दोगुना हो सकता है। अब सभी को एक बार फिर दूसरे टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें - शिखर-संजू की छुट्टी तय, तो 1 साल बाद इस मैच विनर की होगी वापसी, वर्ल्ड कप 2023 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया