World Cup 2023 में ऐसा होगा भारत का दल, इन 15 खिलाड़ियों की जगह है पक्की
World Cup 2023 में ऐसा होगा भारत का दल, इन 15 खिलाड़ियों की जगह है पक्की

टीम इंडिया (Team India) ने वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें कि अगला विश्व कप भारत में ही खेला जाना है. जिसके मद्देनजर सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट देने का प्रयास करते हुए नजर आ सकते हैं. भारत ने अपना आखिरी वनडे विश्व कप 2019 में खेला था. जहां टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

लेकिन इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी इस विश्व कप को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेगी. लेकिन इससे पहले क्रिकेट प्रेमी यह जानने के किए काफी उत्साहित कि टीम इंडिया मैदान में किन-15 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है? चलिए इस लेख में हम आपको संभावित उन 15 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें इस वनडे विश्व कप में चुना जा सकता है?

टॉप ऑर्डर का इन खिलाड़ियों को मिल सकता है जिम्मां

शिखर-संजू की छुट्टी तय, तो 1 साल बाद इस मैच विनर की होगी वापसी, वर्ल्ड कप 2023 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 13वां संस्करण अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बड़ी भूमिका निभानी होगी. तभी यह सपना साकार हो सकता है. अब बड़ा सवाल यह कि मध्य क्रम में किन धाकड़ खिलाड़ियों को चुना जा सकता है? तो इस लिस्ट में शिखर धवन/ ईशान किशन (Ishan Kishan) से कई एक खिलाड़ी को जगह मिल सकती है.

जबकि शुभमन गिल, केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली का जिम्मां सौंपा जा सकता है. वहीं रोहित के साथ ओपनिंग छोड़ी को लेकर काफी माथापच्ची करनी पड़ती है. जाहिर सी बात है, रोहित टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज भी हैं, ऐसे में उनका खेलना तय है. मगर शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच पारी की शुरूआत करने के लिए कंपटीशन देखने को मिल सकता है.

लेकिन हमारी नजर में केएल राहुल को ही रोहित के साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, नंबर तीन पर हमेशा की तरह विराट कोहली होंगे, क्योंकि वह इस स्थान पर खेलते हुए एक एंकर भी भूमिका निभाते हैं और नंबर 3 पर एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है तो ऐसे में विराट कोहली फीट बैठते हैं.

वनडे में इन खिलाड़ियों के अब तक के आंकड़े :-

  • Rohit Sharma: पारी 226, रन 9376, औसत 48.6, स्‍ट्राइक रेट 89.2
  • KL Rahul: पारी 43, रन 1665, औसत 45.0, स्‍ट्राइक रेट 87.9
  • Virat Kohli: पारी 253, रन 12344, औसत 57.7, स्‍ट्राइक रेट 92.8
  • Shikhar Dhawan: पारी 158, रन – 6672, औसत – 45.1, स्‍ट्राइक रेट91.8
  • Shubhman Gill: पारी  15 रन –687, औसत – 57. 25, स्‍ट्राइक रेट – 99.13
  • Ishan Kishan पारी 09, रन – 477, औसत – 53., स्‍ट्राइक रेट – 111.97

अब बात मिडिल ऑर्डर की

ODI World Cup 2023
ODI World Cup 2023

कई बार देखा जाता है कि टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर जिस में मैच में पूरी तरह से लड़खड़ा जाता है तो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजी भी दबाव कारण बुरी तरह से बिखर जाते हैं. ऐसे में  इन कंडीशन में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को टीम का सहारा बनते हुए देखा जा सकता है. यह तीनों वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में चर्चा का केंद्र रहने वाले हैं. क्योंकि इन्होंने अपने बल्लेबाजी के स्टाइल से काफी वाहवाही लूटी है.

अब वापस अपने पॉइंट पर आते हैं कि इन खिलाड़ियों मिडिल ऑर्डर में ही क्यों रखा जा सकता है. बता दें कि संजू सैमसन एक ऐसे सुलझे हुए खिलाड़ी  है जो कंडीशन के हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं. जबकि सूर्या के काफी लंबे समय से मध्य क्रम में ही खेल रहे हैं. हालांकि टी20 में छक्के छुड़ाने वा सूर्या वनडे में खेलते हुए थोड़ा फंसते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं हार्दिक पांड्या मिडिल ऑर्डर और बतौर फिनिशर भी खेल सकते हैं.

वनडे में इन खिलाड़ियों के अब तक के आंकड़े :-

  • Sanju Samson: पारी 10, रन 330, औसत 66, स्‍ट्राइक रेट 104. 76
  • Suryakuamr Yadav: पारी 15, रन 384, औसत 33.80, स्‍ट्राइक रेट 100. 52
  • Hardik Pandya: पारी 66, रन 1386, औसत 57.7, स्‍ट्राइक रेट 115

ऑल राउंडर के रूप में यह है बड़े 2 दावेदार

शिखर-संजू की छुट्टी तय, तो 1 साल बाद इस मैच विनर की होगी वापसी, वर्ल्ड कप 2023 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

भारत में होने वाले विश्वकप में हरफनमौला खिलाड़ियों का अहम योगदान हो सकता है. जिसमें रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज कर विपक्षी टीम के छक्के छुड़ाने के लिए भी जाना जाता हैं.

वनडे में इन खिलाड़ियों के अब तक के आंकड़े :-

  • Ravindra Jadeja: पारी 115, रन 2447, औसत 32.6, स्‍ट्राइक रेट 86.5, विकेट 189, इकोनॉमी 4.92
  • Washington Sundar: पारी 12, रन 212, औसत 35. 33, स्‍ट्राइक रेट86. 89, विकेट 14, इकोनॉमी 4.7

गेंदबाजी क्रम में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

शिखर-संजू की छुट्टी तय, तो 1 साल बाद इस मैच विनर की होगी वापसी, वर्ल्ड कप 2023 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

अंत में बात टीम इंडिया की सबसे कमजोर कड़ी गेंदबाजी की करते हैं. भारतीय टीम हर कड़ी में मजबूत नजर आती है. लेकिन जैसी बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात की जाती है तो थोड़ी निराशा हाथ लगती है. क्योंकि एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप में गेंदबाजों का कैसा प्रदर्शन रहा, यह बताने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है नतीजा आप सब के सामने है.

लेकिन हाल ही में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने बांग्लादेश दौरे पर अच्छी गेंदबाजी की है. सिराज को बीसीसीआई ने साल 2022 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों लिस्ट में रखा है. वहींं  विकेटे किंग स्पिनर गेंदबाज में युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है.

हालांकि फैंस जसप्रीत बुमराह के वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं. जस्सी हमेशा ही अपना बेस्ट देते हैं. विश्व कप में उनका खेलना संभव बताया जा रहा है. वहीं दूसरे छोर पर उनका साथ युवा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह निभा सकते हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्राभावित किया है. जिन्हें World Cup 2023 की टीम मे खेलता हुआ देखा जा सकता है.

वनडे में इन खिलाड़ियों के अब तक के आंकड़े :-

  • Jasprit Bumrah: पारी 72, विकेट 121, इकोनॉमी 4.63
  • Arshdeep Singh:  पारी 1, विकेट 0, इकोनॉमी 8.33
  • Yuzvendra Chahal:  पारी 67, विकेट 118, इकोनॉमी 5.25
  • Kuldeep Yadav:  पारी 70, विकेट 118, इकोनॉमी – 5.19

भारतीय टीम का World Cup 2023 के लिए  15 सदस्यीय दल:  रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, लोकेश राहुल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्याकुमार यादव, हार्दिक, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत हुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव

यह भी पढ़े: वर्ल्डकप के लिए चुने गए 20 खिलाड़ी, तो IPL पर कसी गई नकेल, जानिए 4 घंटे चली BCCI की बैठक में क्या-क्या हुआ?

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...