Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी की छाप छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. इस मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए. लायन के शानदार प्रदर्शन के बलबूते पर कंगारू टीम ने श्रीलंका को महज 212 रनों के स्कोर पर समेट दिया है. इसी के साथ ही लायन ने एक और उपलब्धि अपने नाम हासिल कर ली है.
श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने रचा इतिहास
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लायन (Nathan Lyon) के ये टेस्ट करियर का 20वां 5 विकेट हॉल था. वो इस प्रारूप में 20 या उससे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले कंगारू टीम के 5वें गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा शेन वॉर्न (37), ग्लेन मैक्ग्रा (29), डेनिस लिली (23) और क्लेरी ग्रिमेट (21) कर चुके हैं. जिन्होंने इस मामले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराए हैं.
शेन वॉर्न के इस विश्व रिकॉर्ड की Nathan Lyon ने की बराबरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये 9वीं बार है जब नाथन लायन ने किसी एशियाई सरजमीं पर एक पारी में 5 विकेट झटके हैं. इन आंकड़ों के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न की बराबरी भी कर ली है. वॉर्न ने भी एशिया की पिच पर 9 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. वहीं बात करें लायन ने की उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में 25 ओवर में 90 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
जल्द ही कपिल देव और हेराथ के रिकॉर्ड को तोड़ टॉप-10 में शामिल होंगे लायन
इसके साथ ही आपको बता दें के श्री लंका के खिलाफ 5 विकेट लेकर लायन (Nathan Lyon) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 12वें स्थान पर विराजमान हो गए हैं. उन्होंने सर रिचर्ड हेडली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. अब वो रंगना हेराथ (433) की बराबरी करने से महज 1 विकेट दूर हैं. इतना ही नहीं इसी तरह का अगर उनका प्रदर्शन रहा तो जल्द ही वो कपिल देव के 434 विकेटों के आंकड़े को क्रॉस कर जाएंगे. कपिल देव को इस मामले में पीछे छोड़ने के बाद वो टेस्ट क्रिकेट के टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लेंगे.