इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नट साइवर और कैथरीन ब्रंट ने आपस में रचाई शादी, कोरोना की वजह से किया 3 साल इंतजार
Published - 30 May 2022, 02:16 PM

Table of Contents
Nat Sciver-Katherine Brunt: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी नट साइवर और कैथरीन ब्रंट ने रविवार यानी 29 मई को एक दूसरे एक साथ शादी रचा ली है। साल 2017 में इस समलैंगिक कपल ने अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक तौर पर सूचना जाहीर की थी। साल 2020 में साइवर और ब्रंट अपने रिश्ते को शादी का रूप देना चाहती थी। लेकिन विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते उनको अपनी शादी को टालना पड़ा था।
Nat Sciver-Katherine Brunt ने रविवार को रचाई शादी
नट साइवर और कैथरीन ब्रंट (Nat Sciver-Katherine Brunt) ने अक्टूबर 2019 में सगाई की थी, इसके बाद शादी की तारीख सितंबर 2020 तय की गई थी। लेकिन साल 2020 की शुरुआत में कोरोना महामारी के विक्राल रूप से फैलने के बाद उनको अपनी शादी समारोह को स्थगित करना पड़ा था। सगाई से पहले नट साइवर और कैथरीन ब्रंट 5 साल के रिलेशनशिप में रही है। 31 दिसंबर 2018 की शाम को दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। इसके बाद 29 मई को कपल ने शादी कर ली है।
इससे पहले भी महिला क्रिकेटर्स आपस में कर चुकी है शादी
इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि साइवर और ब्रंट क्रिकेट की दुनिया में शादी या सगाई करने वाले पहले समान लिंग वाले जोड़े नहीं है। इससे पहले न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट और ली ताहुहू के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका की मारिजैन कप और डेन वैन नीकेर भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। नट और कैथरीन दोनों ही इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं।
Nat Sciver-Katherine Brunt ने विश्वकप में दिया था अहम योगदान
नट साइवर और कैथरीन ब्रंट (Nat Sciver-Katherine Brunt) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो दोनों खिलाड़ी 'होम ऑफ क्रिकेट' लॉर्ड्स में 2017 इंग्लैंड महिला विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थीं। हाल ही में न्यूज़ीलैंड में खेले गए महिला विश्वकप 2022 में इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।
इस टूर्नामेंट में ऑल राउंडर नट शिवर ने 72 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 436 रन बनाए थे। वहीं कैथरीन ब्रंट 9 मैचों में 4 विकेट लेने में कामयाब हुई थी। हालांकि उनका ये प्रदर्शन इंग्लैंड को वर्ल्डकप जिताने के लिए काफी नहीं था।