'भारत के हाथ तो ट्रॉफी नहीं आएगी', भारतीय खिलाड़ी ने ही टीम इंडिया के खिलाफ उगला जहर, वर्ल्ड कप 2023 पर दे डावा विवादित बयान
Published - 17 Sep 2023, 04:54 AM

World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले विश्व कप (World Cup 2023) की उलटी गिनती शुरु हो गई है. इस महाटूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. लेकिन इससे पहले हर गली-नुक्कड़ और चौराहे पर इस बात की चर्चा है कि आखिर कौन-सी टीम चैंपियन बन सकती है. फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ी अपनी राय साझा कर रहे हैं. इसी बीच एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान सामने आया है. उनके इस बयान से करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है.
World Cup 2023 से पहले पूर्व खिलाड़ी ने दे डाला ऐसा बयान
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही है. विश्व कप का आयोजन भारत की धरती पर खेला जाना है. जिसकी वजह से टीम को फेवरेट माना जा रहा है. भारत ने आखिरी बार साल 2013 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद से टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. लेकिन क्रिकेट के विद्वान मान रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा एंड कंपनी इस बार इतिहास रचेगी. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन का मानना हैं कि भारत विश्व कप नहीं जीत पाएगा. नासिर हुसैन ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
''रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों ने पहले ही अपने आप को साबित कर दिया. शुभमन गिल के टीम इंडिया में शामिल होने से और जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया को और ताकत मिलेगी। टीम इंडिया वर्ल्ड कप जितने के लिए फेवरेट है लेकिन टीम इंडिया में गेंदबाज़ी करने वाले बल्लेबाज़ों का विकल्प मौजूद नहीं है. इसी चलते टीम इंडिया के बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखते हुए स्पष्ट रूप से टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने के लिए एक फेवरेट नहीं है.''
नसीर हुसैन का भारत से है खास कनेक्शन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नसीर हुसैन (Nasser Hussain) शानदार बल्लेबाजों में से एक है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हजार और लिस्ट ए में 10 हजार से ऊपर रन बनाए हैं. जबकि इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट 96 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 37.18 की औसत से 5764 रन बनाएं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 33 अर्धशतक देखने को मिले.
बता दें कि नसीर हुसैन का जन्म भारत के चेन्नई में हुआ है. नसीर हुसैन जब काफी छोटे थे तब ही उनके माता पिता रोजगार की तलाश में इंग्लैंड चले गए थे. जिसके चलते उन्होंने अपना पूरा जीवन इंग्लैंड में ही बिताया है. नसीर हुसैन एकमात्र भारतीय मूल के खिलाड़ी है जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम (1999- 2003) की कप्तानी की है.
यह भी पढ़ें: IPL का स्टार इंटरनेशनल में बेकार, वर्ल्ड कप 2023 में रोहित की नाक कटाएगा ये ऑलराउंडर, टीम इंडिया पर बन गया बोझ
Tagged:
indian cricket team Nasser Hussain Rohit Sharma World Cup 2023 team india