WTC के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त मिलने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. इसी बीच नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने तेज गेंदबाज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने भारतीय टीम को एक बड़ा सुझाव दिया है. क्या है पूरी खबर जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
तेज गेंदबाज को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने दिया अहम सुझाव
हालांकि इंग्लिश टीम के खिलाफ भारत के पास एक बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक है. लेकिन, WTC के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाजों का दमखम कुछ लोगों को प्रभावित नहीं कर सका था. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाजी क्रम में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोह्हमद सिराज और शार्दुल ठाकुर का नाम है. जबकि स्टैंड बाइ में प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला को चुना गया है.
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी थी. लेकिन, उसका कुछ खास असर नहीं दिखाई दिया. इस कांबिनेशन के बावजूद टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और नासिर हुसैन (Nasser Hussain) तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर बड़ी बात कही है.
भुवनेश्वर को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को शिकस्त मिलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बारे में बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, भारत को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को बुलाना चाहिए. दरअसल उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मुकाबले टी20 सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया है.
नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का कहना है कि, शमी के अलावा और कोई भी तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग कराने में कामयाब नहीं हो सका था. इसलिए भुवनेश्वर टीम से जुड़ते हैं तो भारतीय टीम के लिए अच्छा होगा. WTC के फाइनल मैच में कमेंट्री करते हुए उन्होंने अपने बयान में कहा था कि,
'भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए'.
इंग्लैंड की पिच भूवी को सूट करेगी- इंग्लिश कमेंटेटर
नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि,
'फिलहाल इंजरी की वजह से वो काफी ज्यादा परेशान हैं. ऐसे में यदि वो भारत के लिए दो या तीन टेस्ट मैच में भी हिस्सा लेते हैं तो इससे टीम को काफी ज्यादा फायदा होगा. इंग्लैंड का कंडीशन उनके लिए काफी फायदेमंद होगा. हमने फाइनल में देखा कि टीम इंडिया को एक स्विंग बॉलर की कमी कितनी खली थी'.