VIDEO: पैट कमिंस के आउट होने पर हाईवोल्टेज ड्रामा, नासिर हुसैन पर लग सकता है प्रतिबंध

Published - 10 Sep 2017, 12:55 PM

खिलाड़ी

बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़ती बना ली है, तो वहीं दूसरे टेस्ट में भाग आस्ट्रेलिया ने शानदारा वापसी कर 7 विकेट से मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। लॉयन ने मेजबान टीम को दूसरी पारी में बढ़ी बढ़त पाने से रोका और मेजबान टीम चौथी पारी में आस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 79 रनों का लक्ष्य ही रख पाई।

वहीं मेहमान टीम ने बांग्लादेश द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

नासिर हुसैन ने पैट कमिंस को आउट दिया-

वहीं आस्ट्रेलिया की टीम जब अपनी पहली पारी खेल रही थी। इस समय बांग्लादेश टीम के ऑफ स्पिनर गेंदबाज मेहंदी हसन पारी का 109वां ओवर कर रहे थे। मेहंदी हसन ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर पेंट कमिंस के खिलाफ एल्बीडबल्यू की अपील की। हसन की इस अपील को अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने डीआरएस ले लिया। जिसके बाद अंपायर नासिर हुसैन को अपना निर्णय बदलकर आउट देना पड़ा।

हुसैन पर लग सकता है प्रतिबंध-

अंपायर ने जब आउट दिया तो अंपायर नाइजल लॉन्ग के ठीक बगल में खड़े आलराउंडर खिलाड़ी नासिर हुसैन ने उनकी नकल करते हुए पैट कमिंस को आउट दिया। मैच रैफरी नासिर की इस हरकत पर कोई एक्शन लेंगे या नहीं। यह देखना होगा। या फिर उन पर किसी तरह का प्रतिबंध लगेगा।

यहां देखें वीडियो-

https://twitter.com/kishorVineet/status/905384588712611840?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2F

वार्नर ने लगाया एक और शतक-

वहीं दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में आस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी शानदार बल्लेबाजी की। वार्नर ने सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया। वार्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 123 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा पीटर हैंड्सकोम्ब ने भी शानादार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में 83 रन बनाए।

आपको बता दें कि आस्ट्रेलिय ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9विकेट पर 377 रन बना लिए थे और यहीं से उसकी मैच में पकड़ा बना ली। मेहमान टीम की को उम्मीद थी कि वह अच्छा लक्ष्य रखने में सफल होगी, लेकिन लॉयन ने ऐसा नहीं होने दिया।