Naseem Shah से भी 2 कदम आगे निकला उनका छोटा भाई, वर्ल्ड कप में मचाई तबाही, तूफानी गेंदबाजी का VIDEO वायरल
Naseem Shah से भी 2 कदम आगे निकला उनका छोटा भाई, वर्ल्ड कप में मचाई तबाही, तूफानी गेंदबाजी का VIDEO वायरल

Naseem Shah: पाकिस्तान क्रिकेट टीम तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती हैं. ऐसा माना जाता हैं कि वहां एक तेज गेंदबाजों ढूंढो तो चार तेज गेंदबाज मिल जाते हैं. दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं. जिन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता हैं. उनके बाद नसीम शाह (Naseem Shah) के रूप में युवा तेज गेंदबाज मिला जिसने अपनी बॉलिंग का लोहा मनवाया.

नसीम ने एशिया कप 2023 में चोटिल होने से पहले भारतीय बैटिंग ऑर्डर को खूब परेशान किया. वहीं अब उनका भाई नसीम शाह के नक्शे कदम पर निकल चुका है. उबैद शाह (Ubaid Shah) ने U-19 विश्व कप 2024 में अपनी तेज गेंजबाजी का जलवा दिखाते हुए 4 विकेट झटक लिए.

Naseem Shah से कम नहीं है उनका भाई

W,W,W,W... नसीम शाह से भी 2 कदम आगे निकला उनका छोटा भाई, वर्ल्ड कप में मचाई तबाही, तूफानी गेंदबाजी का VIDEO वायरल
naseem shah brother Ubaid shah

नसीम शाह (Naseem Shah) दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार होते हैं. जिन्होंने बहुत कम मैचों में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को दिन में ही तारे दिखा दिए. स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. नसीम शाह के पास आउट स्विंग और इस्विंग कराने की कला है जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को सकते में डाल सकती है.

वहीं U-19 विश्व कप 2024 उनके भाई उबैद शाह (Ubaid Shah) ने अपनी तेज गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है. उन्होंने U-19 विश्व कप में अफगानिस्तान के बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया, ऐसा विकेट नसीम शाह (Naseem Shah) ने एशिया कप में केएल राहुल का लिया. जिसका वीडियो ICC ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

उबैद शाह ने U-19 विश्व कप में तेज गेंदबाजी से ढाया कहर

W,W,W,W... नसीम शाह से भी 2 कदम आगे निकला उनका छोटा भाई, वर्ल्ड कप में मचाई तबाही, तूफानी गेंदबाजी का VIDEO वायरल
Ubaid Shah

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे U-19 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान का सामना शनिवार को अफगानिस्तान की टीम से हुआ. इस मुकाबले को पाकिस्तान जूनियर टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 181 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इस मुकबाले में नसीम शाह (Naseem Shah)  के भाई उबैद शाह (Ubaid Shah) ने अपनी घातक तेज गेंदबाजी से अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को चारो-खाने जीत कर दिया. उबैद ने इस मैच में 7 ओवरों में कुल 26 रन देकर 4 विकेट चटका दिए.

VIDEO हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ेकेएल राहुल के लिए बजी खतरे की घंटी, फॉर्म में लौटा भारत का ये फ्लॉप खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ दिए 116 रन

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...